कवरेज इण्डिया के लिए सुधीर गुप्ता की रिपोर्ट-
शाहजहांपुर: रोज क्षेत्र के बनतारा स्टेशन के समने मैदान में एक युवक एवं एक युवती का शव सड़क के किनारे एक गड्ढे में लोगो को दिखा शव देख के लोगो में हड़कंप मच गया प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की और लड़का दोनों अलग अलग धर्म से ताल्लुक रखते है शव के पास मिले मोबाइल से शिनाख्त हुयी जिससे पता चला की दोनों पुवायां क्षेत्र के बड़ा गांव के रहने वाले है दोनों के सर में गोली लगने से मौत हुयी मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है शवो के पास एक तमाचा एवं 8 कारतूस मिले युवक पालीटेक्निक का छात्र है।
Tags:
state
