तस्वीर में जिस महिला को आप देख रहे हैं वह वेस्ट इंडीज की एक प्रसिद्ध मॉडल हैं। जेसिम लोरा नाम की इस मॉडल की एक और खास बात इस हसीना की खूबसूरती में चार चांद लगाती है। दरअसल ये सुपर मॉडल वेस्ट इंडीज के तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की बीवी हैं।
वेस्ट इंडीज के स्टार क्रिकेटर आंद्रे रसेल की वाइफ सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। पेशे से मॉडल जेसिम लोरा का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की स्टाइलिश फोटोज से भरा है। उनकी लेटेस्ट फोटो कुछ साल पुरानी है। जेसिम ने करीब 4 साल पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘टेक मी बैक, मिस यू’।
उन्होंने कुछ महीने पहले ही आंद्रे रसेल से शादी की है। शादी से पहले वो IPL-9 के दौरान इंडिया भी आई थीं। इंडिया में भी वो काफी हिट हुई थीं। सुपरमॉडल लोरा का सोशल मीडिया अकाउंट देखकर कोई भी उनका फैन हो जाएगा।
उनकी वाइफ अपने बॉडी शेप को दुरुस्त रखने के लिए रसेल के साथ जिम में कठिन वर्कआउट करती हैं। खास बात ये है कि लोरा बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं और उनके पति आंद्रे रसेल शाहरुख की ही टीम केकेआर की तरफ से खेलते हैं।
Tags:
bollywood


