कवरेज इण्डिया मुंबई: एअर इंडिया के बुजुर्ग कर्मचारी को चप्पलों से मारने वाले शिवसेना सांसद मुंबई पहुंच गए हैं. सांसद रवींद्र गायकवाड़ ट्रेन से मुंबई पहुंचे. गौरतलब है कि गायकवाड़ की करतूत के बाद एअर इंडिया और इंडिगो ने उनकी टिकट कैंसल कर दी थी. सुबह तक सांसद महोदय कह रहे थे कि वो प्लेन से ही सफर करेंगे. लेकिन आखिर में उन्हें दिल्ली से पुणे के लिए ट्रेन लेनी पड़ी.
मुंबई पहुंचने पर गायकवाड़ ने कहा कि वो मातोश्री जाकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे और अपना पक्ष रखेंगे. उद्धव ठाकरे ने उन्हें तलब किया है. बाद में वह अपने निर्वाचन क्षेत्र उस्मानाबाद को जाएंगे. उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद सांसद के मामले को पार्टी की अनुशासन समिति को भेज दिया जाएगा. यह संभव है कि समिति उन्हें चेतावनी जारी करे.
CCTV फुटेज से केस सुलझाएगी क्राइम ब्रांच
इस बीच इस केस की जांच दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने औपचारिक रूप से संभाल ली है. घटनाक्रम को समझने के लिए क्राइम ब्रांच एअर इंडिया और हवाईअड्डा प्राधिकरण को दिल्ली और पुणे हवाई अड्डे के लॉबी एरिया के सीसीटीवी फुटेज देने के लिए पत्र लिखेगी. क्राइम ब्रांच सभी कर्मचारियों से उन क्लिपों को भी मांगेगी, जो कि टीवी पर दिखाई गई हैं. अधिकारियों का कहना है कि हम सबसे पहले घटना को समझना चाहते हैं कि सांसद के अचानक उत्तेजित होने का कारण क्या था.
सांसद के खिलाफ दर्ज हुईं दो एफआईआर
एअर इंडिया ने शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज करवाई हैं. इतना सब होने के बावजूद चप्पलमार सांसद की हेकड़ी कम होने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को वो एअर इंडिया के अधिकारी को चप्पलों से पीटने पर अपनी छाती ठोंक रहे थे. जबकि शुक्रवार को वो माफी मांगना तो दूर बल्कि एअर इंडिया से ही माफी की मांग कर रहे थे.
Tags:
state
