हुगली : जिले में बदमाशों के बढ़ते हौसलों ने चुचड़ा शहर को हिलाकर रख दिया है अपराधियों का गिरोह इन दिनों सक्रिय रूप से अपराध की वारदातों को अंजाम दे रहा है. नतीजन दिन दहाड़े एक के बाद एक संगीन वारदातों को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से चंपत हो जाते है. चुचुड़ा शहर जहाँ पुलिसिया जाल बिछा है जहाँ पुलिस मुख्यालय है जहाँ अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं वहां खुले आम अपराधी अपराध की घटना को अंजाम दे रहे है । पुलिस प्रशासन के लिए अपराधियों को पकड़ना टेढ़ी खीर साबित हो रही है. उल्लेखनीय हो कि हॉकर गोलीकांड की घटना पर अभी यादों की धुंधली परत तक नहीं पड़ी थी की एक और अपराध की घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए ।
घटना क्या है आपको बता दें
घटना चुचुड़ा के चौकबाजार इलाके की है जहाँ दुकान मालिक की नजरों के सामने फ़िल्मी स्टाइल में एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. उक्त घटना एम एम् पाल ज्वेलर नामक दुकान में घटित हुई.
पीड़ित दुकानदार मदन मोहन पाल ने बताया कि सुबह दुकान खोलने के बाद नजदीक के एक हेंडपंप से पिने का पानी भरने गए थे इस अवसर का फायदा उठाते हुए मोटरसाइकिल सवार दो युवक उनकी दुकान में घुसे और दुकान के काउंटर पर रखा एक बैग उठाकर चम्पत हो गए. उस बैग में कई हजार रूपये, घर के दलील और कुछ बेशकीमती स्वर्णाभूषण थे. कोई कुछ समझ पाता तबतक दोनों बदमाश फरार हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि
नीले रंग की एक अपाची बाइक पर सवार होकर दो बदमाश दुकान में प्रवेश किये । दोनों ने ही हेलमेट पहन रखा था इसलिए उनकी पहचान कर पाना मुश्किल है । दुकान से कुछ ही दुरी पर फाड़ी है । इसके बाबजूद चौकबाजार एक भीड़ भाड़ वाली जगह है l इसे बदमाशों के बुलंद हौसले ही माना जा सकता है l
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुटी है ।
घटना के बाद से इलाके के लोग आतंकित है । लोग पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगा रहे हैं और अपनी सुरक्षा के विषय में चिंतित है । स्थानीय लोगों का कहना है कि अब चुचुड़ा शहर सभ्य और सज्जन लोगों के रहने लायक नहीं । नित्यदिन हो रही अपराध की घटना से आम नागरिक घर के बाहर निकलने से तो कतरा रहा है लेकिन घर में रहकर भी सुरक्षित नहीं । ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर क्या वजह है कि पुलिस इन बदमाशों पर लगाम लगाने में असमर्थ है । आरोप है कि पुलिस केवल टीवी देखने , मोबाइल पर गेम खेलने, फेसबुक और व्हाट्स आप पर चैट करने में व्यस्त रहते है । इस इलाके में सुबह तिन बजे से ही मछली का पायकारी हाट लगता है । वहां भी कई बार चोरी, छिनतई की घटना हो चुकी है । लेकिन पुलिस फिर भी चौकस नहीं है ।
Tags:
state

