भोजपुरी​ का सुपरस्टार है ये अभिनेता, अब बनने जा रहा है सीएम



मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार रवि किशन सिल्वर स्क्रीन पर मुख्यमंत्री का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड फिल्मकार निखिल आडवाणी फिल्म लखनऊ सेंट्रल बना रहे हैं।

फिल्म में फरहान अख्तर की मुख्ख्य भूमिका होगी। फिल्म में फरहान अख्तर का किरदार एक उभरता हुआ भोजपुरी सिंगर दिखाया गया है, जो भोजपुरी सिंगर एक्टर मनोज तिवारी का जबर्दस्त फैन है। हालात के चलते फरहान का किरदार जेल पहुंच जाता है, जहां वो दूसरे कैदियों के साथ मिलकर अपना बैंड बनाता है।

भोजपुरी सितारे रवि किशन और मनोज तिवारी फिल्म में कैमियो कर रहे हैं। रवि किशन ने बताया कि फिल्म में कैमियो होने के बावजूद उनका किरदार अहम है। ये एक मुख्यमंत्री का रोल है, जो फिल्म में एक महत्वपूर्ण स्थिति में आता है। लखनऊ सेंट्रल में डायना पेंटी फीमेल लीड रोल में हैं। फिल्म की शूटिंग फिलहाल लखनऊ में चल रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post