कवरेज इण्डिया भविष्यफल बुधवार 29 मार्च, जानिए कैसा रहेगा नवरात्रि का दूसरा दिन आपके लिए



कवरेज इण्डिया दैनिक भविष्यफल।

मेष Aries): आज कुछ समय से चली आ रही परेशानियों का हल मिलेगा। केवल अपने अहं पर नियंत्रण रखें नहीं तो इससे आपका नुकसान हो सकता है। सहनशीलता रिश्तों को सुन्दर बनाएं रखने के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण गुण है। अपनी परेशानियों के कारण अपनी कुंठा अपने परिवारजनों पर न निकालें।

वृष(Taurus): आज के दिन अपनी अंतरात्मा और अंतर्मन की आवाज़ अवश्य सुनें। अपने काम को लेकर कोई चिंता न करें, किसी की निंदा से प्रभावित न हों। आपके काम में कोई कमी नहीं है, केवल अपने आत्मविश्वास को बनाए रखें। आपकी मेहनत का फल आपको जल्द ही मिलेगा।

मिथुन(Gemini): आपके कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव हो रहे हैं जो की आपके भले के लिए हैं। इनके कारण परेशान न हों। यदि करियर लाइन बदलना चाहते हैं तो यह उचित समय है। काम से संबंधित कुछ नया सीखने का प्रयास करें।प्रियजनों से अपनी बात शेयर करने में झिझक न करें। उनसे आज पूरा सहयोग मिलेगा।

कर्क(Cancer): आज का दिन परिस्थिति सामान्य बनी हुई है लेकिन आपके मन में कई बातों के कारण तनाव और परेशानी रह सकती है। अपना जीवन लक्ष्य ढूँढें, अपने इस जन्म का उद्देश्य जानें और उसकी ओर अग्रसर हों। आज बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा, उसे जाने न दें। नजदीकी फायदे की बजाय दूर का लाभ देखें।

सिंह(Leo): आपके लिए एक नई शुरुआत का समय है। ऐसे में पुराने रिश्तों का समाप्त होना, पुरानी नौकरी का चले जाना और नए रिश्तों का आगमन, नई नौकरी या नए व्यवसाय का आरम्भ होना है। ध्यान रखे की यदि किसी चीज़ को जकड़ के रखने का प्रयास करेंगे तो दर्द आपको ही होगा।

कन्या(Virgo): आज का दिन अच्छा रहेगा, कमी है तो केवल आपके आत्मविश्वास में। भविष्य की चिंता में अपने वर्तमान को खराब न करें। इतना ज्यादा भविष्य के लिए सोचना और चिंतित रहना यह दर्शाता है की आपको उस सर्वव्यापी इश्वर पर भरोसा नहीं की वह आपका सदा ख़याल रखेगा। आप जिस कार्य पर कुछ समय से काम कर रहे हैं, वह समाप्ति की ओर बढ़ रहा है।

तुला(Libra): आज का दिन बिना सोच विचार के कोई निर्णय न लें।आज कार्यक्षेत्र मे नई योजना बनेगी और उनपर अमल भी होगा । सामने आने वाले अवसरों पर निगाह बनाए रखें, उनसे आपकी पैसों की स्थिति में सुधार होगा। सेहत सम्बन्धी लक्षणों को अनदेखा न करें नहीं तो यह और बिगड़ सकते हैं।

वृश्चिक(Scorpio): आज खुद के लिए अच्छा सोचिए और आंखें खोल कर नए दिन की शुरुआत कीजिए। आपके जीवन में बहुत से निहित वरदान हैं, उन्हें पहचानने के प्रयास करें, केवल परेशानियों पर फोकस न करें। धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे। किसी महत्वपूर्ण पार्टनरशिप की दिशा में आज ठोस प्रगति होगी।

धनु(Sagittarius): आज के दिन यदि किसी परेशानी से जूझ रहे हैं या किसी दुविधा में हैं तो उसका समाधान मिल जाएगा। किसी समझदार व्यक्ति या गुरु के मिलने का मौका मिलेगा जो आपका उचित प्रकार से मार्गदर्शन कर पाएंगे। नया करने का मौका मिलेगा । परेशानियों और चिंताओं पर ध्यान देने की बजाए अपने आप पर विश्वास रख कर उनका हल ढूंढने का प्रयास करें।

मकर(Capricorn): आज आप इस बात पर जरूरी तौर पर ध्यान दें कि आपको कब क्या कहना है और कब बिल्कुल चुप रहना है।किसी बात पर टिप्पणी करते समय अतिवादी बात न करें। जो कठिन विषय हैं, या जो चिंता के पक्ष हैं, उन पर फिलहाल चर्चा न करें। वास्तव में आज वे उतने महत्वपूर्ण भी नहीं हैं। सेहत का ध्यान रखे ।

कुंभ(Aquarius): वर्तमान में जीने का प्रयास करें, ऐसा न हो की आप आज के सुन्दर पलों को गवा दें और जीना ही भूल जाएँ। आपको बहुत से सुन्दर अवसर मिल रहे हैं जीवन में उन्नति के लिए, उन्हें जाने न दें। अपनी योग्यता पर भरोसा रखें । गलत आदतों पर नियंत्रण रखें।

मीन(Pisces): आज अपने अंदर आत्मविश्वास की कमी न होने दें। बड़ों की सलाह अवश्य लें कोई निर्णय लेने से पहले। आज धन लाभ के अवसर मिलेंगे। किसी एक्सपर्ट से सलाह कर अपनी ऊर्जा उचित दिशा में लगाएंगे तो बहुत जल्द अच्छे फल मिलेंगे।कार्यक्षेत्र में किसी बात के कारण आपके मन में परेशानी उत्पन्न हो सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post