जानिए आज से कौन सी चीजें होंगी महंगी और कौन सी देंगी आपकी जेब को आराम!



शनिवार यानि के 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो जाने रहा है। ऐसे में जनता को 1 अप्रैल से कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। बजट में रखे गए सभी पारित प्रस्ताव 1 अप्रैल से अमल में लाए जाने हैं। जिसके कारण कुछ चीजों की किमतों में बढ़ोतरी होगी और कुछ में कमी आएगी। इसलिए हम आपको बताते हैं कि क्या

क्या होगा सस्ता
रेल का सफर: ऑनलाइन टिकट बुक करवाते हैं तो आपके लिए राहत की खबर है। रेल टिकट पर सर्विस चार्ज कम हो जाएगा जिस वजह से टिकट की बुकिंग सस्ती हो जाएगी।

घर खरीदना होगा आसान
अगर आप नया घर खरीदने का मन बना रहे हैं तो नया वित्त वर्ष आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है। आम बजट 2017-18 में केंद्र सरकार ने लोगों को सस्ते मकान उपलब्ध कराने के लिए होम लोन ब्याज पर छूट की घोषणा की है।

और क्या होगा सस्ता
अगर आम बजट के प्रावधानों पर गौर करें तो आरओ के दाम कम होंगे, लेदर का सामान सस्ता होगा और डाक की सुविधा भी सस्ती हो जाएगी।

यह होगा महंगा
इस वित्त वर्ष से मोटरसाइकिल, कार और कमर्शियल वाहनों का बीमा महंगा होने जाएगा।
NHAI ने टोल में 2 से 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है।
टेलीकॉम कंपनियां जो अब तक फ्री में अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग की सुविधा दे रही थीं, वह 31 मार्च को इन्हें खत्म कर देंगी।

एलईडी बल्ब महंगे हो जाएंगे।
चांदी के बर्तन और चांदी से बनने वाले सामान महंगे होंगे।
स्टील के बर्तन भी एक अप्रैल से महंगे हो जाएंगे।
तंबाकू वाले पान-मसाले व गुटखे पर उत्पाद शुल्क 10 फीसद से बढ़कर 12 फीसद हो जाएगा, इसका असर उन लोगों की जेब पर पड़ेगा जो इसका इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा अब लोगों को सिगरेट का कश भी महंगा पड़ने वाला है

Post a Comment

Previous Post Next Post