लखनऊ। यूपी में योगी सरकार के आते ही कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। सरकार क्राइम को रोकने के लिए कई सख्त कदम उठा रही है। पहले एंटी रोमियो दल के जरिए स्कूल-कॉलेजों के बाहर लड़कियों से होने वाली छेड़छाड़ पर रोक लगाई और अब सीएम योगी ने ऐसा रास्ता निकाला है जिससे आपकी शिकायत सीधे सीएम तक पहुंचेगी।
योगी सरकार की पहल, जारी किया नंबर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब जनता के लिए एक व्हाट्सऐप नंबर जारी किया है। इस नंबर पर किसी भी तरह की समस्या या शिकायत की सूचना दर्ज कराई जा सकेगी। साथ ही उन्होंने यह भी वादा किया कि दर्ज हुई शिकायतों पर तीन घंटों में कार्रवाई भी की जाएगी। आने वाली सभी शिकायतों पर सीएम योगी की ख़ास नजर रहेगी। इस सुविधा के लिए मोबाइल नंबर 09454404444 नंबर जारी किया गया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि जनता अपनी शिकायत इस नंबर पर व्हाट्सऐप मैसेज भेजकर कर सकती है। अधिकारी तुरंत इस पर ऐक्शन लेंगे।
सुबह 7 से शाम 7 तक दर्ज कराएं शिकायत
Tags:
lucknow
