अभी अभी: महाकौशल एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, 6 घायल



जबलपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन को जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस बुधवार देर रात 2.14 बजे डिरेल हो गई। महोबा और झांसी के बीच पहाड़कुल स्टेशन के पास ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। तीन एसी कोच कई फुट गहरी खाई में गिर गए। दुर्घटना से सोए हुए यात्रियों को जोरदार झटका लगा और चीख-पुकार मच गई।

यह दुर्घटना महोबा और कुलपहाड़ के बीच में हुई है। ट्रेन के पीछे के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों में 3 एसी और 3 सामान्य यात्री कोच हैं। दुर्घटना में काफी लोग घायल हुए हैं। अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घने अंधेरे में बचाव- राहत कार्य जारी है। महोबा के डीएम और एसपी मौके पर हैं। एसपी गौरव सिंह के मुताबिक अभी तक दुर्घटना में किसी के जान जाने की जानकारी नहीं है। राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर से जारी है। 10 घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोचों से सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है। किसी के मरने की सूचना नहीं। घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है। अंधेरा होने से यात्रियों में दहशत है।

बता दें कि रेल हादसे की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके के लिए पुलिस-प्रशासन और रेल विभाग की टीमें दौड़ पड़ीं थीं। जानकारी के अनुसार रात 2.07 बजे 12189 महाकौशल एक्सप्रेस जब पहाड़कुल स्टेशन पार कर रही थी, तभी उसके पीछे के 6 कोच पटरी से उतर गए।

डिब्बे  पटरी से उतरते ही सो रहे यात्रियों को तेज झटका लगा। कई यात्री बर्थ से गिर पड़े। ट्रेन में चीख-पुकार मच गई। घुप्प अंधेरे और जंगल के बीच हुए भीषण हादसे से यात्रियों में कोहराम मच गया।

ट्रेन के ड्राइवर ने दुर्घटना की जानकारी रेल प्रशासन को दी तो हडकंप मच गया। आनन-फानन में राहत टीमों को मौके पर भेजा गया। खबर लिखे जाने तक दुर्घटना में  घायलों के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं है। ड्राइवर के अनुसार, दुर्घटना भीषण है। हताहतों की संख्या सुबह होते ही पता चल सकेगा। खबर लिखे जाने तक राहत कार्य शुरू नहीं हो सका था। ड्राइवर के मुताबिक, तीन एसी और तीन जनरल कोच पटरी से उतरे हैं, जबकि तीन एसी कोच कई फुट गहरी खाई में गिर गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post