शर्मनाक: शिक्षक ने छात्रा से कहा, मुझे खुश कर दो तो 30 में से 29 नंबर दे दूंगा



पटना: TNB कॉलेज में मैथ से इंटर कर रही एक छात्रा ने कॉलेज के दो Associate Professor और एक डिमॉन्स्ट्रेटर पर सेक्सुअल हैरासमेंट का आरोप लगाया है।
उसने 24 मार्च को डाक से प्राचार्य प्रो. आरपीसी वर्मा से इसकी लिखित शिकायत की है। आवेदन में छात्रा ने लिखा है कि कॉलेज के फिजिक्स विभाग के तीन शिक्षकों ने मुझ पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया।


एसोसिएट प्रोफेसर कुमार पंकज, एसोसिएट प्रोफेसर उमाकांत डिमॉन्स्ट्रेटर बीएम शांडिल्य ने कहा कि इंटर के प्रैक्टिकल में अगर 30 में 29 अंक चाहिए तो एक हजार रुपये जमा करो, नहीं तो मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ।


छात्रा की इस शिकायत पर कॉलेज समेत पूरी यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया है। यूनिवर्सिटी की एंटी सेक्सुअल हैरासमेंट सेल ने इसकी जांच शुरू कर दी है। इधर, तत्काल कार्रवाई करते हुए प्राचार्य ने डिमाॅन्स्ट्रेटर बीएम शांडिल्य को फिजिक्स विभाग से अन्य विभाग में ट्रांसफर कर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post