सनातन धर्म से प्रभावित हॉलीवुड पाप स्टार : Miley Cyrus ने घर में की लक्ष्मी पूजा



Miley Cyrus किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं
दुनिया के सबसे बड़े पॉप गायकों में Miley Cyrus का नाम है, और जिनके करोडो दीवाने पूरी दुनिया में है

Miley Cyrus ने अपने घर में माता लक्ष्मी की पूजा करवाई, Miley Cyrus ने सनातन धर्मगुरु से अपने घर में पूजा करवाई, साथ ही साथ उन्होंने भी बैठकर पूजा की

Miley Cyrus ने स्वयं अपने इंस्टाग्राम पर पूजा की तस्वीरे भी शेयर की जिसे आप नीचे देख सकते है

Miley Cyrus ने कहा है की, वो कई सालों से माता लक्ष्मी और भगवान् गणेश की पूजा करती आयी है
उनके घर में दोनों की मूर्ति और चित्र भी है
Miley Cyrus का कहना है की उन्हें सनातन धर्म की बातों को जानकार, और पूजा करने के बाद शांति मिलती है

आपको बता दें की हमारे यहाँ बॉलीवुड में 2 कौड़ी के फिल्मबाज़ हिन्दू देवी देवताओं का
मजाक बनाते है, उनका अनादर करते है, पर आप देख सकते है की हॉलीवुड के बड़े बड़े नामचीन लोग
सनातन धर्म में ही शांति खोजते है, सनातन धर्म से ही उनके मन को शांति मिलती है


Post a Comment

Previous Post Next Post