सावधान: अब एक मिस काल पहुंचा सकता है आपको जेल



जी हां, हम सच कह रहे हैं कोई मजाक नहीं. अब बस आपकी एक मिस्ड कॉल आपको जेल पहुंचा सकती है. जी हां, अगर आप किसी महिला को मिस्ड कॉल करते हैं और महिला आपकी शिकायत पुलिस में करती है तो पुलिस मामले की जांच करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर के जेल भेज सकती है.

सहरसा के अपर पुलिस महानिदेशक(कमजोर वर्ग) अरविंद पांडे ने सभी एसपी व जीआरपी को निर्देश दिए हैं कि अगर कोई किसी महिला को लगातार मिस्ड कॉल कर परेशान कर रहा है तो इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया जाए. हालांकि एक या दो मिस्ड कॉल वाले मामले को नजरअंदाज करने को भी कहा गया है लेकिन अगर कोई बार-बार मिस्ड कॉल कर महिला को परेशान कर रहा है तो ऐसे मामलों में जांच कर कार्रवाई जरूर की जाए.

बता दें कि अधिवक्ता कृष्णमोहन मिश्र के अनुसार ऐसे मामलों में भारतीय दंड संहिता के 354 घ के तहत कार्रवाई की जाएगी. उक्त धारा में आरोपी को एक से तीन वर्ष तक की सजा हो सकती है।


Post a Comment

Previous Post Next Post