आज से यूपी जीतने का अभियान शुरू करेंगी मायावती, ताबड़तोड़ दो रैलियां


नई दिल्ली: बसपा प्रमुख मायावती आज से यूपी में अपना चुनावी अभियान शुरू करेंगी. मायावती आज दो रैलियां करेंगी. पहली रैली मेरठ के थाना टीपी नगर में वेद व्यासपुरी के सेक्टर दो मैदान में सुबह 11 बजे और दूसरी रैली अलीगढ़ में दोपहर 1.25 बजे बन्ना देवी इलाके में जीटी रोड के पास प्रदर्शनी स्थल पर शुरु होगी.

मायावती पश्चिमी उत्तर प्रदेश से चुनावी प्रचार की शुरुआत कर रही हैं. पहले चरण में राज्य के पश्चिमी इलाकों की 73 सीटों पर 11 फरवरी को मतदान होगा. बसपा सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. प्रदेश की कुल 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post