पत्नी के सामने किशोरी से पति ने किया रेप, मुकदमा दर्ज



लखनऊ--वजीरगंज में महिला कैटरिंग ठेकेदार ने काम के बहाने किशोरी को घर बुलाकर उसे पति के हवाले कर दिया। पत्नी के सामने ही दरिंदे ने किशोरी से दुराचार किया। किसी तरह दंपती के चंगुल से छूटकर किशोरी घर पहुंची और अपने घरवालों को आपबीती बताई।

पत्नी के सामने किशोरी से पति ने किया रेप
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी दंपती को रविवार रात दबोचकर जेल भेजा है। वजीरगंज के बारूदखाना निवासी कैटरिंग ठेकेदार गुड़िया ने ठाकुरगंज के दुबग्गा के पास रहने वाली किशोरी को कैटरिंग के लिए करीब पांच दिन पहले बुलाया था।देर रात होने पर वह किशोरी को लेकर घर चली आई। गुड़िया ने किशोरी पर अपने पति मो. अनीस के कमरे में लेटने का दबाव बनाया लेकिन, उसने मना कर दिया। इसके बाद दरिंदे अनीस ने पत्नी के सामने ही किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया। सुबह किसी तरह किशोरी घर पहुंची और परिवारजनों को आपबीती बताई। शनिवार को पीड़िता अपनी मां संग थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी दंपती को जेल भेजा है। इंस्पेक्टर विजय सेन सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post