लखनऊ : भाजपा के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य की हाथरस के सादाबाद क्षेत्र मे एक चुनावी सभा होने वाली थी. सभा से पहले ही केशव प्रसाद मौर्य को लोगों की फटकार पड़ी और रेली छोड़ कर भाग निकला.
मीडिया सूत्रों के अनुसार जाट समाज के कुछ लोगों ने रैली से पहले सभा स्थल पर पहुंच कर केशव प्रसाद मौर्य का विरोध करने की तैयारी कर रखी थी. जैसे ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को पता लगा तो उन्होंने तुरंत उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मोर्य को बता दिया है कि यहां पर जाट समाज के लोग विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं तो इस बात को सुनते ही केशव प्रसाद मौर्य को वहां से वापस लौटना पड़ा.
जब जाट समाज के लोगों को पता लगा कि केशव प्रसाद मौर्य वापस जा रहे हैं तो तुरंत उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य की तरफ दौड़ते हुए जूते चप्पल फेंकना शुरु कर दिया. केशव प्रसाद मौर्य वहां से बिना रैली किए ही जान बचा कर भाग निकले.
Source: Hindisamachar
Tags:
lucknow

