Photo- छाया गुप्ता (अधिवक्ता,हाईकोर्ट इलाहाबाद)
कवरेज इण्डिया के लिए कुलदीप शुक्ला की रिपोर्ट-
इलाहाबाद। हाईकोर्ट ने ओबरा और दुद्धी विधानसभा सीटों को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किए जाने के खिलाफ दाखिल की गई याचिका में अपना निर्णय सुरक्षित रखा है,जिसे 8 फरवरी को सुनाया जाएगा।उभय पक्षों के बीच लम्बी बहस के बाद यह निर्णय हुआ।निर्वाचन आयोग की ओर से बिना अधिसूचना जारी की गई सीट को आरक्षित करने की वैधता को चुनौती दी गई है।याचिकाकर्ता चन्द्रमणि प्रसाद, वरिष्ठ अधिवक्ता भगौती प्रसाद सिंह,उमेश नारायण शर्मा एवं हाईकोर्ट इलाहाबाद की वरिष्ठ अधिवक्ता छाया गुप्ता ने बहस में हिस्सा लिया।इस मामले को न्यायमूर्ति वीके शुक्ला और न्यायमूर्ति संगीता चन्द्रा की पीठ सुनवाई कर रही है।
Tags:
allahabad
