आगरा। सपा और कांग्रेस ने विरोधी दलों के कान खड़े कर दिए हैं। गठबंधन के बाद दोनों दलों के नेताओं ने विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास कराया। दयालबाग से शुरू हुए रोड शो को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। रोड शो को लेकर युवाओं में काफी क्रेज देखा गया।
दस किलोमीटर के इस रोड शो के दौरान पूरा शहर को जाम के झाम से परेशानी उठानी पड़ी। रोड शो शुरू होते ही सपा जिंदाबाद और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगने लगे। दयालबाग से शुरू हुआ रोड शो बिजलीघर पर समाप्त हुए। इस दौरान अखिलेश यादव और राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए लोगों को काफी धक्कों का भी सामना करना पड़ा।
लोग अपने घरों की छतों पर चढ़कर दोनों नेताओं की एक झलक पाने के लिए बेताब रहे। कुछ जुनूनी युवा तो अखिलेश और राहुल को देखने के लिए पेड़ पर चढ़ गए। दोनों नेताओं ने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इतनी जबरदस्त भीड़ देख दोनों ही नेता भी काफी उत्साहित दिखाई दिए।
रोड शो के दौरान शहर की लाइफ लाइन एमजी रोड पूरी तरह से जाम हो गई। इस मार्ग पर वाहन रेंगकर चलते रहे। मिनटों के सफर को तय करने में आम आदमी को घंटों लग गए।
रोड शो के दौरान दोनों नेताओं का जगह-जगह पर जोरदार स्वागत किया गया। पूरा शहर सपा और कांग्रेस के बैनरों और झंडों से पटा दिखाई दिया।
कांग्रेस और सपा के नेताओं के बीच राहुल और अखिलेश के पास पहुंचने की मशक्कत भी होती रही। इस दौरान पुलिस को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
Tags:
uttar pradesh



