कवरेज इण्डिया के लिए डा० भगवान प्रसाद उपाध्याय की स्पेशल रिपोर्ट-
इलाहाबाद: वैसे तो इलाहाबाद में घूमने के लिए कई फेमस जगहें हैं। लेकिन कुछ जगह ऐसे भी है जहां गलती से भी आप अपनी फैमली के साथ ना जाएं। इन जगहों पर परिवार वालों के साथ जाने पर काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं, इलाहाबाद में मौजूद ऐसे ही कुछ जगहों के बारे में, जहां आपको फैमिली के साथ नहीं जाना चाहिए। जानिए कौन सी हैं ये जगहें
भारद्वाज पार्क
जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने। बालसन से सटे भारद्वाज पार्क में जहां एक ओर टिकटिंग पार्क होने के नाते इसका स्तर मेंटेंन रखने की कोशिस की जाती है तो वहीं दूसरी ओर नवयुवक लड़के लड़कियां इसका भरपूर फायदा उठाने से भी नहीं चूक रहे,इस पार्क में आपको कपल्स द्वारा ऐसे ऐसे कारनामें दिख जाएंगें कि आप स्वयं शरमा जाएंगें।
बता दें कि यह र्ऋसियों मुनियों की तपस्थली रही है और यहां के बुद्धिजीवी इस संदर्भ में क्यों मौन हैं यह चिंता का विषय है।
कम्पनी बाग
शहर के मध्य में ही कम्पनी बाग स्थित है, कहने के लिए तो ये सार्वजनिक प्लेस है और यहां चन्द्रशेखर की प्रतिमा होने के कारण आए दिन किसी न किसी नेता,सामाजिक कार्यकर्ता या फिर स्वयंसेवी संस्थाओं का आना जाना लगा ही रहता है या यूं करें कि उनका कोई न कोई प्रोग्राम होता ही रहता है पर इन सब से परे दूसरी ओर लव कपल्स इस पार्क के प्रत्येक पेड़, झाड़ियां,या चेयर आदि पर अश्लीलता की सारी हदें पार करते हुए दिख जाएंगें,
चौकाने वाली बात तो ये भी है कि ये इकलौता ऐसा पार्क है जहां वाकिंग करने, योग करने, आदि के लिए सबसे ज्यादा लाल नीली बत्तियों वाले अधिकारी वर्ग का जमावड़ा लगा रहता है फिर भी यहां पर आए कपल्स मर्यादा की सारी सीमाएं बड़ी आसानी से पार करते रहते हैं।सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर यहां दर्जनों गार्ड (सुरक्षाकर्मीयों) की नियुक्ती भी है पर वे भी सिर्फ और सिर्फ तमाशबीन ही बने रहते हैं।जबकि कम्पनी बाग परिसर में ही केंद्रीय पुस्तकालय, मदन मोहन मालवीय स्टेडियम, इलाहाबाद संग्रहालय के साथ ही गंगा नाथ झा संस्कृत संस्थान भी है किन्तु कभी किसी ने इस पर अपनी आवाज बुलंद नहीं की,यहां तक की मार्निंग वाकर्स एशोसिएशन को भी इस अश्लीलता के नंगें नाच की चिंता नहीं है।
खुशरू बाग
अकबर के जमाने का बना हुआ व इलाहाबाद स्टेशन से सटे खुशरू बाग में भी इसी प्रकार की गतिविधियों की भरमार है यहां भी आपको लव कपल्स के नाम पर दर्जनों युवक युवतियां यहां संदिग्ध अवस्था में देखे जा सकते हैं।
नेहरू पार्क
सुलेम सराय स्थित नेहरू पार्क में भी विगत वर्षों पहले कुछ ऐसी ही स्थियां चर्चा में आई थी जिसको संज्ञान में लेकर स्थानीय प्रशासन ने उसे बंद करवा दिया है।
नया नैनी पुल (यमुना पुल)
इलाहाबाद शहर के दो छोर को जोड़ने वाला यमुना पुल जिसे नैनी ब्रिज के नाम से भी जाना जाता है। यहां शाम होते ही सैकड़ों जोड़े अपनी महफिल सजा दते हैं, हालांकि यह इलाहाबाद शहर व नैनी क्षेत्र को जोड़ने वाला प्रमुख पुल है जिसपर आवागमन भी बहोत ज्यादा है पर इन सब से परे ये सैकड़ों जोड़े खुलेआम अश्लील हरकतें करते दिख जाते हैं।आनेवाले जोड़े अपने वाहन सड़क किनारे ही खड़ी कर देते हैं जिस कारण आवागमन तो प्रभावित होता ही है साथ ही आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं।बता दें कि यह पुल प्यार में दोखा खाए युवक युवतियों के लिए सुसाइड प्वाइंट का भी काम करता है,ऐसे मामले अक्सर प्रकाश में आते रहते हैं।हैरानी की बात यह है कि इतना सब कुछ होने के बाद भी इलाहाबाद शासन प्रशासन न तो इसके रोकथाम के लिए कोई कारगर कदम उठा पा रहा है और न ही ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगा पा रहा है।
कवरेज इण्डिया ने बहोत ही सही मुद्दा उठाया है, हम इसके प्रति बहोत सजग हैं अधीनस्थों को व स्थानीय अधिकारियों व सुरक्षाकर्मीयों को इस बारे में सख्त निर्देश दिया गया है कि ऐसी जगहों को चिन्हित करके विशेष ध्यान दें और यदि कोई युवक युवती सामाजिक मर्यादाओं के विपरीत पाया जाए तो उसे गम्भीर चेतावनी देकर परिसर से बाहर कर दें -
संजय कुमार
(जिलाधिकारी,इलाहाबाद)
Tags:
allahabad







