मनमोहन और चिदंबरम् ने दिलवाया माल्या को लोन, मेरे पास पुख्ता सबूत- संबित पात्रा



नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पी. चिदंबरम विजय माल्या केस में घिरते नजर आ रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पत्र जारी कर कहा कि विजय माल्या को पहला लोन 2004 में दिया गया और उसके बाद 2008 में दिया गया बावजूद इसके लिए माल्या का एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट) जगजाहिर था। बतादे की संबित पात्रा ने माल्या और दोनों कांग्रेसी नेताओं के बीच हुए पत्राचार को सार्वजनिक किया है।

वही बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि माल्या के लोन को 2010 में एक बार फिर सुधारा गया। बीजेपी प्रवक्ता ने सवाल करते हुए कहा कि क्या कांग्रेस डूबते हुए एयरलाइंस को बचा रही थी। हालांकि कांग्रेस की ओर से अभी इस मसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post