जैसलमेर : स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने और खुले में शौच को रोकने के लिए जैसलमेर में एक अनोखी योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत नियमित तौर पर शौचायल का प्रयोग करने वाले परिवारों को हर महीने 2,500 रुपये दिए जाएंगे। डीएम सुधीर शर्मा ने सोमवार को बायतू और गिडा पंचायत में इस योजना का शुरुआत किया।
बतादे की, स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने के मकसद से केन इंडिया, ग्रामीण विकास विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से इस योजना की शुरुआत की गई है। डीएम शर्मा ने बताया योजना के तहत शौचालयों की जांच करने और इसके नियमित इस्तेमाल की पुष्टि के बाद ही पुरस्कार दिए जाएंगे।
Tags:
state
