
नई दिल्ली, अगली बार जब आपका महिला मित्र के लिए संदेश किसी दूसरे को चला जाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। जल्द ही व्हाट्सएप पर आपको भेजे गए संदेश वापस लेने और इन्हें संपादित करने की सुविधा मिलेगी। इससे आप गलती से भेजे गए संदेश को सुधार या रद्द कर सकेंगे।
वाबेटाइंफो की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है, 'व्हाट्सएप के बीटा में ऐसे संदेश जो आप भेज चुके हैं उन्हें संपादित करने की सुविधा जोड़ी गई है। यह विकास की प्रक्रिया में है।' इससे उपभोक्ताओं को हालिया संदेशों में ही सुधार करने की मदद मिलेगी, किसी पुराने संदेश को नहीं।
वाबेटाइंफो के अनुसार, यह विशेषता मौजूदा रूप में व्हाट्सएप बीटा के आईओएस 2.17.1.869 पर ही मिलेगी। व्हाट्सएप के बीटा इंफो ट्विटर अकाउंट के अनुसार इस एप्लीकेशन में भेजे हुए संदेश को वापस लेने के फीचर की टेस्टिंग हो रही हैं।
व्हाट्सएप के इस वर्जन पर उपलब्ध होगा ये नया फीचर
ये टेस्टिंग बीटा वर्जन में चल रही है। बीटा इंफो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि व्हाट्सएप्प् अपने बीटा वर्जन में भेजे हुए मैसेजों को डिलीट और एडिट करने पर काम कर रहा है। बीते महीने व्हाट्सएप ने भारत से दुनिया भर के देशों के लिए एक वीडियो कॉलिंग की सुविधा की शुरुआत की।
यह सुविधा सभी मंचों एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज पर मौजूद है। भारत में व्हाट्सएप के 16 करोड़ उपोभक्ता हैं। व्हाट्सएप दुनिया भर के 50 विभिन्न भाषाओं और दस भारतीय भाषाओं में अपनी सुविधा दे रहा है। इस मंच से दुनिया भर में रोजाना 10 करोड़ कॉल की जाती है।
Tags:
national