RBI का ऐलान: जिन खातों में जमा हुए 2 लाख से ज्यादा उन्हें किया जाएगा बंद, चालू करने की रखी शर्त


RBI का ऐलान: जिन खातों में जमा हुए 2 लाख से ज्यादा रु उन्हें किया जाएगा बंद, चालू करने की रखी शर्त

नई दिल्ली: आज RBI ने ऐलान किया है कि जिन लोगों ने अपने अकाउंट से पैनकार्ड को लिंक नहीं किया होगा और उनके अकाउंट बैलेंस पांच लाख से ज्यादा होगा उन्हें बंद कर दिया जाएगा। यानी फार्म नंबर 60 भरे बिना उस अकाउंट से पैसा नहीं निकाला जा सकेगा ना आगे जमा किया जा सकेगा। आगे कहा गया है कि जिन लोगों ने नोटबंदी के बाद अकाउंट में 2 लाख से ज्यादा की रकम जमा करवाई होगी और पैन कार्ड नहीं लिंक किया होगा उनके अकाउंट को तबतक के लिए बंद कर दिया जाएगा जबतक उससे पैन कार्ड को नहीं लिंक किया जाता या फिर फॉर्म नंबर 60 नहीं भरा जाता।

गौरतलब है कि 30 दिसंबर के बाद 500 और 1000 के नोट चलने बंद हो जाएंगे। साथ ही नए 500 और 2000 रुपए के नोट लाने की बात भी तब ही बता दी गई थी। लोगों से कहा गया था कि जल्द से जल्द वह अपने पास पड़े पुराने नोटों को बैंकों में जमा करवा दें। लेकिन पुराने नोटों को कुछ जगहों पर इस्तेमाल करने की छूट की समय सीमा को वक्त-वक्त पर बदला जाता रहा है। सरकार का कहना है कि वह लोगों को कैशलेस ट्रांस्जेक्शन की तरफ ले जाना चाहती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post