बिजनौर: BSP विधायक पर नहीं दिखा नोटबंदी का असर, स्वागत में पहनीं लाखो के नये नोटों की माला


बिजनौर: BSP विधायक पर नहीं दिखा नोटबंदी का असर, स्वागत में पहनीं लाखो के नये नोटों की माला

बिजनौर: नोटबंदी को लेकर जहां पूरे देश में अफरा-तफरी का आलम है, लोग बैंकों और एटीएम की लाइन में लगे हैं, वहींBSP के विधायक का स्वागत 2000 और 500 रुपए के नए नोटों की माला पहनाकर किया गया। दरअसल, चांदपुर सेविधायक इकबाल अहमद एक मामले में सुप्रीम कोर्ट से बरी होने के बाद अपने क्षेत्र में पहुंचे थे। समर्थकों ने उन्हें नए नोटों की बड़ी माला पहनाई लेकिन विधायक ने एक बार भी मना नहीं किया। इसमें करीब एक लाख रुपये के दो-दो हजार के नए नोट थे, जबकि कुछ नोट 100 और 50 रुपये के भी थे।
मजे की बात यह है कि विधायक ने इन्हीं नोटों की माला पहन कर केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले पर तीखा प्रहारकिया। विधायक के गले में पड़ी नोटों की यह माला राजनैतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई। रालोद जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी का कहना है कि लोगों को कड़ी ठंड में सवेरे छह बजे से शाम तक लाइन में लगने के बावजूद दो हजार रुपये नहीं मिल पा रहे। यह जनता के साथ मजाक है। भाजपा से नूरपुर विधायक लोकेंद्र चौहान का कहना है कि चांदपुर विधायक वही कर रहे हैं जो उनकी पार्टी की मुखिया मायावती करती हैं। बसपा मुखिया ने भी करोड़ों रुपये की माला 

Post a Comment

Previous Post Next Post