नोटबंदी: PM मोदी के फैसले को लग सकता है झटका!

नोटबंदी: PM मोदी के फैसले को लग सकता है झटका!

नई दिल्ली: PM मोदी के नोटबंदी के फैसले को बड़ा झटका लग सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (BRBNMPL) प्रेस के कर्मचारियों ने 24 घंटे काम करते रहने से साफ इनकार कर दिया है। नोट छाप रहे कर्मचारियों का शरीर जवाब देने लगा है और वह लगातार बीमार पड़ रहे हैं।

बता दें कि नोटबंदी के बाद से पश्चिम बंगाल के सालबोनी मुद्रा प्रिंटिंग प्रेस में लगातार नोट छपाई का काम जोरों पर चल रहा है। एक नोटिस जारी कर कहा है कि 14 दिसंबर से लगातार ओवरटाइम शिफ्ट में काम करने की वजह से उनके कई सदस्य बीमार पड़ गए हैं। पिछले कई दिनों से प्रिटिंग प्रेस में कर्मचारी 9 घंटे की शिफ्ट से ज्यादा काम कर रहे थे, ताकि ज्यादा नोटों की छपाई हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post