मुलायम बोले- नहीं करेंगे गठबंधन, देखें- 325 प्रत्याशियों की पहली सूची

मुलायम बोले- नहीं करेंगे गठबंधन, देखें- 325 प्रत्याशियों की पहली सूची

लखनऊ,  समाजवादी पार्टी ने यूपी विधान सभा चुनाव के लिए बुधवार को 403 सीटों में से 325 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। मुलायम सिंह ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि समाजवादी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

मुलायम सिंह यादव ने बताया कि पार्टी ने 181 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है। मुलायम सिंह ने कहा कि बाकी बचे 78 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर विचार चल रहा है। विधानसभा प्रत्याशियों की लिस्ट में तीन मंत्रियों का टिकट भी कटा है। इसमें सीएम अखिलेश यादव के करीबी अरविंद सिंह गोप का टिकट भी कटा है। गोप की जगह बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा को टिकट मिला है। वहीं शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर से ही लड़ेंगे चुनाव।
सपा सुप्रीमो ने कहा कि पहले भी जिनको टिकट नहीं मिला था उनको सम्मानित किया गया था। 2012 में उनको मैंने सम्मानित किया था। कार्यकर्ता हमारे लिए बहुत अहम हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जहां से चाहेंगे वहीं से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि 4200 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। पीएम मोदी ने बहुत कष्ट झेले कर यहां तक आएं है और साधारण परिवार से आएं हैं। पर भाजपा ने अपने वादे को पूरा नहीं किया है। जो यूपी जीता है वो दिल्ली जीता है। ये चुनाव आपका है और 28 फरवरी से पहले होगा।
नोटबंदी पर मुलायम सिंह यादव ने कहा कि जवाब जल्दी मिलेगा और वो हम नहीं देंगे जनता देगी। नोटबंदी से किसान,मजदूर,व्यापारी को नुकसान हुआ,नए नोट का कागज एकदम रद्दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post