
नई दिल्ली, नोटबंदी के बड़े फैसले के बाद आज पहली बार नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जा रहे हैं। मोदी आज काशी में होंगे और बीते दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उनपर जो भ्रष्टाचार के आरोप लगाएं हैं उनका जवाब भी देंगे।
पूरा देश पिछले 42 दिनों से कैश के संकट को झेल रहे हैं। वाराणसी में कैश संकट बरकरार है। ऐसे में पीएम मोदी आज काशी की जनता से रू-ब-रू होंगे और बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
मोदी के कार्यक्रम
खबर है कि मोदी काशी वालों को साल 2017 में कुछ तोहफे देने वाले हैं। आज वे वहां सुपर स्पेशियालिटी हास्पिटल का उद्धाटन करेंगे। इससे पहले बीएचयू में राष्ट्रीय महोत्सव कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। इसके बाद वे जनसभा करेंगे और 25 हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। वे उन्हें विपक्ष के हमलों का जवाब किस तरह से दिया जाए इस बारे में बताएंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, तैयारियां पूरी
मोदी के इस दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जनसभा के लिए मैदान भी सजकर तैयार हो गया है।
गौरतलब है कि 2 जनवरी को वे लखनऊ जाएंगे और वहां बड़ी रैली करेंगे। बताया जा रहा है कि वे यूपी वालों को चुनावी सौगातें देंगे। जैसे जनधन योजना पर कोई बड़ा ऐलान और किसानों को राहत भी दे सकते हैं।
खबर है कि मोदी काशी वालों को साल 2017 में कुछ तोहफे देने वाले हैं। आज वे वहां सुपर स्पेशियालिटी हास्पिटल का उद्धाटन करेंगे। इससे पहले बीएचयू में राष्ट्रीय महोत्सव कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। इसके बाद वे जनसभा करेंगे और 25 हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। वे उन्हें विपक्ष के हमलों का जवाब किस तरह से दिया जाए इस बारे में बताएंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, तैयारियां पूरी
मोदी के इस दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जनसभा के लिए मैदान भी सजकर तैयार हो गया है।
गौरतलब है कि 2 जनवरी को वे लखनऊ जाएंगे और वहां बड़ी रैली करेंगे। बताया जा रहा है कि वे यूपी वालों को चुनावी सौगातें देंगे। जैसे जनधन योजना पर कोई बड़ा ऐलान और किसानों को राहत भी दे सकते हैं।
Tags:
uttar pradesh