
नई दिल्ली, देश की राजधानी कितनी सुरक्षित है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि निर्भया कांड के चार साल बाद भी राजधानी की हालत वही है। आज निर्भया की चौथी बरसी है और दिल्ली फिर से शर्मसार हुई है। दिल्ली के मोतीबाग इलाके में कार के अंदर युवती से रेप का मामला सामने आया है।
जिस कार में युवती के साथ रेप हुआ है, उस कार में गृह मंत्रालय का स्टीकर लगा है। ये बात बहुत ही चौंकाने वाली है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार के शीशे बंद होने की वजह से युवती की चींख बाहर तक नहीं पहुंच पाई। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने युवती को कार में बंद करके उसके साथ रेप किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर कार में एचएम का स्टीकर कैसे लगा है। युवती एम्स से नोएडा की ओर जा रही थी। आरोपी ने युवती को लिफ्ट देने के बहाने उसकी इज्जत के साथ खिलवाड़ किया।
Tags:
new delhi