इलाहाबाद । भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की एक शोक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र की अध्यक्षता में सिविल लाइन कार्यालय में संपन्न हुई जिसमे हाजीपुर के फोटो पत्रकार आदित्य प्रकाश मंजन की कार दुर्घटना में हुई मृत्यु पर शोक व्यक्त किया गया और मृत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार को धीरज प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई । महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने इस अवसर पर बिहार सरकार से मांग की कि वह मृतक पत्रकार के परिवार को न्यूनतम 1000000 रुपए का मुआवजा प्रदान करें और भविष्य में जब भी कभी उसे किसी आवश्यकता की पूर्ति के लिए सरकार के पास आवेदन पत्र करना पड़े तो उसमें सरकार कोई हीलाहवाली न करें । शोक बैठक का संचालन राष्ट्रीय महासचिव श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदंबा प्रसाद शुक्ल , राष्ट्रीय संयुक्त सचिव विजय चितौरी , राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मंगला प्रसाद तिवारी , राष्ट्रीय सलाहकार अरुण कुमार सोनकर , उमापति राही ,. विद्या कांत मिश्र , प्रदीप गुप्त , कुलदीप शुक्ल , प्रभाशंकर ओझा , अरविंद कुमार मालवीय , शिव शंकर पांडे , सचिंद्र श्रीवास्तव , आलोक त्रिपाठी , रामकुमार शर्मा , ज्ञानेंद्र पाठक , राजेश निषाद , मुनेश कुमार मिश्र , अश्वनी कुमार उपाध्याय , पवनेश पवन. , सुनील कुमार मिश्र , संजय श्रीवास्तव , होरीलाल , सिद्धनाथ द्विवेदी , हरिपाल वरमा , डॉक्टर हीरामणि त्रिपाठी , सच्चिदानंद मिश्र , कृष्ण कुमार गिरि , अनुपम शुक्ला , अरविंद शर्मा , कमल नारायण शुक्ल , दिवाकर अग्रवाल , जय शंकर पांडे , संदीप कुमार पटेल , जगदीश सिंह , अमरजीत विंद , शशि भट्टाचार्य , अविनाश त्रिपाठी , राजेश कुमार मिश्र , ईश्वर शरण शुक्ल , बृजेश पांडे , राकेश वर्मा , रत्नेश कुमार द्विवेदी , धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव ,. विपिन मिश्र जयप्रकाश श्रीवास्तव सहित कई पत्रकार कवि एवं लेखक उपस्थित रहे
कवि दयाशंकर पाण्डेय की पत्नी के निधन पर शोक
इलाहाबाद । अवध साहित्य अकादमी और तारिका विचार मंच प्रयाग के संयुक्त तत्वावधान मे सरस्वती बाल मंदिर गंधियांव के सभागार में एक शोक सभा का आयोजन पंडित देवी चरण पांडे चरण की अध्यक्षता में किया गया जिसमें प्रयाग के विख्यात कवि पंडित दयाशंकर पांडे की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया बैठक में दिवंगत आत्मा के प्रति भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई और ईश्वर से यह प्रार्थना की गई कि वह शोक संतप्त परिवार को धीरज प्रदान करे । शोक बैठक का संचालन साहित्यांजलि प्रभा के संपादक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय ने किया जिसमें जगदंबा प्रसाद शुक्ल , कोटेश्वर नाथ त्रिपाठी चिरकुट इलाहाबादी , डॉ शंभुनाथ त्रिपाठी अंशुल , रामनाथ त्रिपाठी रषिकेश , ईश्वर शरण शुक्ल , रत्नेश कुमार द्विवेदी , दिनेश कुमार पांडेय नजर इलाहाबादी , उमेश चंद्र श्रीवास्तव , डॉक्टर नरेश कुमार गौड़ अशोक , डॉ रमाशंकर शुक्ल रसराज , स्वामी कल्पेश जी महाराज , बालेंद्र गौतम , गुप्त राधे प्रयागी , वेदानंद वेद , कमल नारायण शुक्ला उर्फ घंटी शुक्ला , केपी गिरी जी , रामलोचन सांवरिया , अशोक बेशरम , रत्नाकर तन्हा ,जीतेंद्र मिश्रा जीतू , वीरेंद्र कुसुमाकर आदि प्रमुख रहे
Tags:
allahabad