मीडिया के लोगों को तकलीफ होती है तो कष्ट होता है,पत्रकार समाज हित के लिए अपना सारा जीवन न्यौछावर कर देता है,यही नहीं एक सच्चे सिपाही की भांति पत्रकार अपने कर्तव़्यों के प्रति निष्ठावान व लगनशील होता है,ऐसे पत्रकारों को मेरा नमन् उपरोक्त बातें रघुराज प्रताप सिंह "राजा भैया" (कैबिनेट मंत्री,सपा सरकार) ने उस वक्त कहीं जब वे भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के 16वें प्रान्तीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.बता दें कि रविवार को इलाहाबाद से सटे कुंडा प्रतापगढ़ स्थित बजरंग डिग्री कालेज में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का सोलवां प्रांतीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसमें महासंघ के मुखपत्र साहित्यांजलि प्रभा के दिसम्बर अंक का विमोचन भी हुआ साथ ही विभिन्न प्रदेशों से आए हुए पत्रकार साथियों का सम्मान भी किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्रा ने किया विशिष्ट अतिथि महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डा० भगवान प्रसाद उपाध्याय,वीरापुर विधायक विनोद सरोज,जिला पंचायत अध्यक्ष सहित डा० के एन ओझा,अशोक कुणाल पटना,शान्ती स्वरूप त्रिपाठी, कुलदीप शुक्ला, के एन शुक्ला उर्फ घंटी शुक्ला,आलोक त्रिपाठी (जिलाध्यक्ष),जगदंबा प्रसाद शुक्ल,सच्चिदानंद मिश्रा (महासचिव उप्र)बृजेश गुप्ता, सहित सैकडों पत्रकार,कवि,लेखक,साहित्यकार आदि उपस्थित रहे.
Tags:
allahabad
