
डाक विभाग को छत्तीसगढ़ सर्कल के लिए 44 पोस्टमैन चाहिए। इन पदों के लिए डाक से आवेदन फॉर्म भेजना होगा।
योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड/ यूनिवर्सिटी से दसवीं की परीक्षा में पास हो। उम्मीदवार को साइकिल चलाना आना चाहिए।
आयु सीमा : 18 से 27 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट मिलेगी। यह छूट ओबीसी वर्ग के आवेदकों के लिए तीन वर्ष होगी।
मासिक वेतन : सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे मेट्रिक्स लेवल-3 के तहत 21,700 रुपये और कुछ भत्ते दिए जाएंगे।
चयन प्रक्रिया : सौ अंकों की परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को पद के लिए चुना जाएगा। दो घंटे की इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी और हिंदी भाषा पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न एक-एक अंक के होंगे।
परीक्षा शुल्क : 400 रुपये। इसका भुगतान ‘एसीजी-67’ के जरिए किसी डाकघर में करना होगा। एससी, एसटी और महिलाओं को यह शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन फॉर्म वेबसाइट से डाउनलोड करने पर 140 रुपये अलग से देना होगा।
Tags:
carrier