कवरेज इण्डिया के लिए कुलदीप शुक्ला की विशेष रिपोर्ट
इलाहाबाद: महासंघ के सदस्यों का पत्रकारिता धर्म पूरी तरह से इमानदारी व सच्चाई पर आधारित है,आप लोग सुविधाभोगी वर्ग से दूर रहकर जनकल्याणी पत्रकारिता के लिए संघर्ष कर रहे हैं.महांसंघ की व्यापकता व पत्रकार हित में कर रहे कार्यों को देखकर मैं इतना प्रभावित हूं कि आपको शासन स्तर से आवश्यक सुविधाएं दिलाने में हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगें,आपने हमें महासंघ का मुख्य अतिथि बनने का गौरव प्रदान किया इसके लिए हम आप सभी के आभारी हैं,उपरोक्त बातें उत्तर प्रदेश सरकार के कैहिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह "राजा भैया" ने उस समय व्यक्त किए जब वे भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के 16वें प्रांतीय महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.अधिवेशन की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र ने पत्रकारों के सामाजिक दायित्व बोध का सम्यक दिग्दर्शन किया साथ ही उन्होंने बताया कि देश के 16 से भी अधिक प्रातों में हम पत्रकार हितों के लिए सक्रियता के साथ कार्य कर रहे,पत्रकार संगठन से जुड़ा हो या नहीं,पत्रकार छोटे बैनर से हो या बड़े,पत्रकार वरिष्ठ हो या कनिष्ठ ये बात महत्वपूर्ण नहीं है,बल्कि हमारे लिए महत्वपूर्ण है उसके हक की लड़ाई लड़ना,उसके अधिकारों की बातें करना,उसके प्रति हो रहे अन्याय,उत्पीड़न के विरु़द्ध हमेशा खड़े रहना.इसी क्रम में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डा० भगवान प्रसाद उपाध्याय ने अपने सम्बोधन में बोलते हुए कहा कि सबसे पहले हम इस कार्यक्रम के आयोजक मथुरा प्रसाद धुरिया (संवाददाता हिन्दुस्तान एवं प्रांतीय मुख्य सचिव,भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ) को साधुवाद देता हूं जिनके अथक प्रयासों से विभिन्न जनपदों और प्रदेशों के पत्रकार यहां भारी संख्या में एकत्र हुए आगे उपाध्याय जी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ये सिर्फ एक संस्था नहीं अपितु एक सकारात्मक सोच है,एक सार्थक आन्दोलन की पहल है,एक बदलाव की बयार है जो सुविधाविहीन होकर भी अपने द्वारा बनाए गए उद्देश्यों व संकल्पों के प्रति कार्य करने के लिए कटिबद्ध है,हमें आज भी वो दिन याद है जब हमने 15 जुलाई सन् 2000 में इस संगठन का बीज बोया था उस वक्त हमारे साथ सिर्फ और सिर्फ 8 पत्रकार साथी ही थे,मुझे आज इस बात की प्रसन्नता हो रही है कि उस दिन बोया हुआ ये बीज आज सम्पूर्ण देश में पत्रकारों को छाया प्रदान करने वाला विशाल वटवृक्ष बन चुका है,हम इस बात के लिए वचनबद्ध हैं कि जब तक हमसे जुड़े प्रत्येक पत्रकार को सुविधायुक्त मान्यता,प्रत्येक तहसीलों में पत्रकार भवन का निर्माण, महासंघ के सभी सदस्यों का न्यूनतम दस लाख का बीमा,केन्द्र व प्रदेश की विभिन्न समितियों और निगमों में महासंघ की सदस्यता के साथ साथ देश में सभी पत्रकारों को निशुल्क चिकित्सा,आवास,व परिवहन सुविधा नहीं मिल जाती तब तक हम न थकेंगें और न ही रूकेंगें,हमने इस सन्दर्भ में मुख्य अतिथि महोदय राजा भैया को अपना मांग पत्र भी सौंपा है.बता दें कि मुख्य अतिथि द्वारा महासंघ के मासिक मुखपत्र "साहित्यांजलि प्रभा" के दिसम्बर अंक का लोकार्पण भी किया गया,
इस अवसर युवा कवि व लेखक "मंगला प्रसाद तिवारी" ने अपनी कविता "पिंजड़े का पंछी" सुनाकर वाहवाही लूटी जिसके लिए उन्हें माननीय मुख्य अतिथि रघुराज प्रताप सिंह "राजा भैया" (कैबिनेट मंत्री,उत्तर प्रदेश सरकार) ने सम्मान पत्र,अंगवस्त्रम,प्रतीक चिन्ह और उपहार देकर सम्मानित किया.इसी के साथ मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न प्रदेशों से आए 51 पत्रकारों,संपादकों,कवियों,साहि त्यकारों व लेखकों को भी अंगवस्त्रम्,सम्मान पत्र,प्रतीक चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया गया,इससे पूर्व महासंघ की ओर से मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम,एवं विशाल तलवार भेंट कर अभिनंदित किया गया.सम्मेलन में प्रमुख रूप से कुलदीप शुक्ला (प्रांतीय कार्यालय सचिव),अशोक प्रसाद कुणाल (राष्ट्रीय महासचिव,पटना),रामनारायण पाठक (महासचिव,बिहार प्रांत),बृजेश गुप्ता (जिलाध्यक्ष, जौनपुर),आलोक त्रिपाठी (जिलाध्यक्ष, इलाहाबाद), जगदंबा प्रसाद शुक्ल (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष),जटाशंकर प्रियदर्शी (वरिष्ठ साहित्यकार एवं लेखक), सत्यप्रकाश पाण्डेय (संपादक- राघववाणी,देवरिया),सच्चिदानंद मिश्र (लोकमित्र,कौशाम्बी),शांति स्वरूप त्रिपाठी (पूर्वांचल मीडिया,अंबेडकर नगर),शिवशंकर पाण्डेय (राष्ट्रीय सहारा),पवनेश पवन (लोकमित्र,करछना),विश्वामित्र मिश्र (संवाददाता - आज,बरहज देवरिया),डा० अशोक कुमार मिश्र (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,सुल्तानपुर),दीपक मिश्र एवं सुरेश कुमार मौर्य (सुल्तानपुर), कमल नारायण शुक्ल (सौराष्ट्र भारत,मेजा,इलाहाबाद),सूर्य प्रकाश मिश्र (फैजाबाद),कृष्णमणि मिश्र (संवाददाता- सहजसत्ता,कौशाम्बी),सुधीर कुमार दूबे (कौशाम्बी), विक्की मोदनवाल (जौनपुर),जगदीश सिंह (संवाददाता- हिन्दुस्तान, शंकरगढ़),आरके शर्मा (संवाददाता- दैनिक जागरण,इलाहाबाद), रामजी शुक्ल (कवरेज इण्डिया, गंगापार,इलाहाबाद) सहित प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष डा० विजय यादव एवं उनकी कार्यकारिणी के सदस्य व पदाधिकारियों महासंघ द्वारा सम्मानित किया गया.इस मौके पर भारी संख्या में पत्रकार,साहित्यकार, कवि,लेखक आदि उपस्थित रहे.धन्यवाद ज्ञापन मथुरा प्रसाद धुरिया ने किया
इलाहाबाद: महासंघ के सदस्यों का पत्रकारिता धर्म पूरी तरह से इमानदारी व सच्चाई पर आधारित है,आप लोग सुविधाभोगी वर्ग से दूर रहकर जनकल्याणी पत्रकारिता के लिए संघर्ष कर रहे हैं.महांसंघ की व्यापकता व पत्रकार हित में कर रहे कार्यों को देखकर मैं इतना प्रभावित हूं कि आपको शासन स्तर से आवश्यक सुविधाएं दिलाने में हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगें,आपने हमें महासंघ का मुख्य अतिथि बनने का गौरव प्रदान किया इसके लिए हम आप सभी के आभारी हैं,उपरोक्त बातें उत्तर प्रदेश सरकार के कैहिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह "राजा भैया" ने उस समय व्यक्त किए जब वे भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के 16वें प्रांतीय महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.अधिवेशन की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र ने पत्रकारों के सामाजिक दायित्व बोध का सम्यक दिग्दर्शन किया साथ ही उन्होंने बताया कि देश के 16 से भी अधिक प्रातों में हम पत्रकार हितों के लिए सक्रियता के साथ कार्य कर रहे,पत्रकार संगठन से जुड़ा हो या नहीं,पत्रकार छोटे बैनर से हो या बड़े,पत्रकार वरिष्ठ हो या कनिष्ठ ये बात महत्वपूर्ण नहीं है,बल्कि हमारे लिए महत्वपूर्ण है उसके हक की लड़ाई लड़ना,उसके अधिकारों की बातें करना,उसके प्रति हो रहे अन्याय,उत्पीड़न के विरु़द्ध हमेशा खड़े रहना.इसी क्रम में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डा० भगवान प्रसाद उपाध्याय ने अपने सम्बोधन में बोलते हुए कहा कि सबसे पहले हम इस कार्यक्रम के आयोजक मथुरा प्रसाद धुरिया (संवाददाता हिन्दुस्तान एवं प्रांतीय मुख्य सचिव,भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ) को साधुवाद देता हूं जिनके अथक प्रयासों से विभिन्न जनपदों और प्रदेशों के पत्रकार यहां भारी संख्या में एकत्र हुए आगे उपाध्याय जी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ये सिर्फ एक संस्था नहीं अपितु एक सकारात्मक सोच है,एक सार्थक आन्दोलन की पहल है,एक बदलाव की बयार है जो सुविधाविहीन होकर भी अपने द्वारा बनाए गए उद्देश्यों व संकल्पों के प्रति कार्य करने के लिए कटिबद्ध है,हमें आज भी वो दिन याद है जब हमने 15 जुलाई सन् 2000 में इस संगठन का बीज बोया था उस वक्त हमारे साथ सिर्फ और सिर्फ 8 पत्रकार साथी ही थे,मुझे आज इस बात की प्रसन्नता हो रही है कि उस दिन बोया हुआ ये बीज आज सम्पूर्ण देश में पत्रकारों को छाया प्रदान करने वाला विशाल वटवृक्ष बन चुका है,हम इस बात के लिए वचनबद्ध हैं कि जब तक हमसे जुड़े प्रत्येक पत्रकार को सुविधायुक्त मान्यता,प्रत्येक तहसीलों में पत्रकार भवन का निर्माण, महासंघ के सभी सदस्यों का न्यूनतम दस लाख का बीमा,केन्द्र व प्रदेश की विभिन्न समितियों और निगमों में महासंघ की सदस्यता के साथ साथ देश में सभी पत्रकारों को निशुल्क चिकित्सा,आवास,व परिवहन सुविधा नहीं मिल जाती तब तक हम न थकेंगें और न ही रूकेंगें,हमने इस सन्दर्भ में मुख्य अतिथि महोदय राजा भैया को अपना मांग पत्र भी सौंपा है.बता दें कि मुख्य अतिथि द्वारा महासंघ के मासिक मुखपत्र "साहित्यांजलि प्रभा" के दिसम्बर अंक का लोकार्पण भी किया गया,
इस अवसर युवा कवि व लेखक "मंगला प्रसाद तिवारी" ने अपनी कविता "पिंजड़े का पंछी" सुनाकर वाहवाही लूटी जिसके लिए उन्हें माननीय मुख्य अतिथि रघुराज प्रताप सिंह "राजा भैया" (कैबिनेट मंत्री,उत्तर प्रदेश सरकार) ने सम्मान पत्र,अंगवस्त्रम,प्रतीक चिन्ह और उपहार देकर सम्मानित किया.इसी के साथ मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न प्रदेशों से आए 51 पत्रकारों,संपादकों,कवियों,साहि
Tags:
allahabad