रोडवेज़ बस ने किसान नेता को रौंदा, भीड़ ने लगाई बस में आग, पुलिस की गाड़ी तोड़ा

संतोष पांडेय सुल्तानपुर

सुल्तानपुर. यहां लखनऊ-बलिया नेशनल हाइवे पर रोडवेज़ की बस up 33 at 2996
ने कादीपुर में एक वृद्ध को रौंद दिया। जबकि हादसे में एक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। मौके पर जमा हुई भीड़ ने पहले रोडवेज़ बस को आग के हवाले किया और फिर देर से आई पुलिस को सबक सिखाते हुए पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया। रोडवेज़ की बस कादीपुर से सुल्तानपुर के लिए आ रही थी।
तभी बस कादीपुर के संत तुलसीदास महाविद्यालय की छात्रा एकाएक रोडवेज़ बस के सामने आ गई। इसे बचाने के लिए बस के ड्राइवर ने तेज़ रफ्तार बस को ब्रेक लगाई। तब तक बाइक सवार किसान नेता जुग्गीलाल यादव लगभग 52 बस से आ टकराए। इस टक्कर में किसान नेता जुग्गीलाल यादव बस के नीचे आ गए और मौत हो गई। जबकि कस्बा निवासी मुन्नू वर्मा गम्भीर रूप से घायल हो गया।
....ये बनी बवाल की वजह रोडवेज़ बस से किसान नेता की मौत के बाद वहां जमा हुए ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर बस को आग के हवाले कर दिया।
वही पुलिस घटना के बाद लेट में पहुँची तो उसे देर से आने का खामियाजा भुगतना पड़ा।
ग्रामीणों और स्कूल छात्रों ने पुलिस की गाड़ी को तोड़ डाला।
दरअसल इसका कारण ये था के एक तो किसान नेता जुग्गीलाल यादव की मौत हुई थी। जिससे ग्रामीण उग्र हुए। दूसरी वजह ये के घटना डिग्री कालेज के पास हुई थी तो यहां छात्र मौजूद थे, जिन्होंने उग्रता ज्यादा फैलाई।
....मौके पर पुलिस तैनात
खैर किसान नेता की मौत के चलते हादसा बड़ा हो गया था लिहाजा एसएचओ कादीपुर के साथ एसडीएम कादीपुर भी मौके पर पहुँचे। पुलिस ने मृतक किसान नेता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। और घायल मुन्नू वर्मा को गम्भीर अवस्था में सामुदायिक अस्पताल कादीपुर भेजा। वही मौके पर स्थित को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post