सरकार का सबसे बड़ा फैसला, देश में इन जगहों पर होगा बिल्कुल फ्री इंटरनेट

सरकार का सबसे बड़ा फैसला, देश में इन जगहों पर होगा बिल्कुल फ्री इंटरनेट

नई दिल्ली : मोबाइल फोन यूज करने वालों के लिए खुशखबरी, सरकार का सबसे बड़ा फैसला, सरकार ने कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए लिया बड़ा फैसला। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों से अपील की है कि वो अपने ग्रामीण ग्राहकों को मुफ्त में हर महीने 100 एमबी डाटा मुहैया कराएं। इसके पीछे का मकसद ये है ऐसा करने पर देश में डिजिटल या कैशलैस अर्थव्यवस्था को बढावा दिया सके।

इस योजना को सफल बनाने के लिए वित्तपोषण सार्वभौम सेवा दायित्व कोष  (यूएसआेएफ) से काम लिया जा सकता है। ट्राई ने इस बारे में सुझाव दिया है कि इस योजना को लागू करने की लागत की भरपाई यूएसआेएफ से की जा सकती है। दरअसल, यूएसआेएफ के तहत सरकार दूरसंचार सेवा प्रदाताआें से एक उपकर सार्वभौम पहुंच लेवी लेती है। यह लेवी देश के ग्रामीण व दूरदराज के इलाकों में दूरसंचार बुनियादी ढांचा स्थापित करने के लिए लगाई जाती है।

सरकार ग्रामीण इलाकों में कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए लोगों को मोबाइल और इंटरनेट से जोड़ना चाहती है। TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों से ये अपील उस वक्त की है जब सरकार नोटबंदी के बाद देशभर में कैशलैस यानी डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा दे रही है।

ऐसे में अगर TRAI की इस पहल पर सरकारी और निजी कंपनियां लोगों को फ्री में डाटा मुहैया कराती है तो आम लोगों के साथ-साथ सरकार को भी बड़ी राहत मिलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post