
नई दिल्ली, दिवंगत इराकी नेता सद्दाम हुसैन की बड़ी बेटी रगद हुसैन ने अमेरिका ने नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की है। अमेरिकी चैनल सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में रगद ने कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप को अभी-अभी सत्ता मिली है। लेकिन जो एक चीज साफ नजर आ रही है, इस व्यक्ति के पास काफी ज्यादा राजनीतिक समझ है। यही चीज उन्हें उनके पूर्वजों से अलग करती है।' सद्दाम की बेटी ने ट्रंप को उनकी बेबाकी के लिए भी सराहा।
उन्होंने कहा कि ट्रंप ने दूसरों की गलती को सबके समाने लाकर रख दिया, खासतौर पर इराक के संदर्भ में। इसका मतलब है कि वह जानते हैं कि इराक में क्या गलतियां की गई और उनके पिता के साथ क्या हुआ? आपको बता दें कि ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान कहा था कि अगर सद्दाम हुसैन और मुअम्मर गद्दाफी इराक और लीबिया में सत्ता के शीर्ष पर कायम रहते तो दुनिया बेहतर होती।
बेबाक राय रखने ट्रंप यहां तक कह गए कि इराकी तानाशाह आतंकवादियों की हत्या करने के लिहाज से अच्छे थे। ट्रंप ने कहा था, "सद्दाम हुसैन एक बुरा आदमी था..वाकई बुरा आदमी। लेकिन क्या आप जानते हैं, उसने अच्छा काम किया था। उसने आतंकियों को मारा। उसने यह बहुत अच्छा किया। वे उन्हें उनके अधिकार भी नहीं पढ़ने देते थे। वे बात नहीं करते थे। वे आतंकी थे। बस बात खत्म। आज इराक आतंकवाद का हार्वर्ड बन गया है।"
गौरतलब है कि इराकी राष्ट्रपति सद्दाम का अमेरिका ने वर्ष 2003 में तख्तापलट करने के तीन साल बाद सजा ए मौत दे दी थी। आपको बता दें कि सद्दाम की बेटी रगद हुसैन के इराक लौटने की खबर है। साथ ही 2018 के चुनाव में उनके हिस्सा लेने की भी चर्चा है। 48 वर्षीय रगद सद्दाम हुसैन अभी जॉर्डन में रह रही हैं। अगस्त महीने संसद ने उन्हें आम माफी दे दी थी।
Tags:
world