दो हफ्ते के लिए टाल दिया गया नोटबंदी का फैसला

लूट और हिंसक प्रदर्शन के बाद वेनेजुएला में टला नोटबंदी का फैसला

काराकास एजेंसियां   वेनेजुएला में लूट और हिंसक प्रदर्शनों के बाद नोटबंदी का फैसला दो हफ्ते के लिए टाल दिया गया है। राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने शनिवार को घोषणा की। उन्होंने बताया कि अब देश में नोटबंदी 2 जनवरी से लागू होगी। तब तक बंद किए गए 100 बोलिवर के नोट मान्य होंगे।
मादुरो ने शनिवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अस्थायी रूप से 100 बोलिवर के नोट कानूनी रूप से मान्य होंगे। लेकिन ब्राजील और कोलंबिया की सीमाएं पहले ही तरह ही बंद रहेगी। उन्होंने दावा किया कि इसका मकसद उन माफियाओं को रोकना है, जो बड़ी संख्या में वेनेजुएला की मुद्रा जमा किए हुए हैं। मादुरो के मुताबिक अमेरिका की मदद से ये माफिया वेनेजुएला को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। यही वजह है कि बाजार तक नए 500 बोलिवर के नोट नहीं पहुंच पाए।
सरकारी टेलीविजन पर जनता के नाम प्रसारित संदेश में मादुरो ने कहा कि लोग अपनी दैनिक जरूरतों के लिए 100 बोलिवर के नोट का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि 100 बोलिवर की भारतीय मुद्रा में कीमत मात्र 1.30 रुपये हैं और देश की नकदी में 48 फीसदी हिस्सेदारी करता है।

हिंसा के बाद दी रियायत 
मादुरो ने 12 दिसंबर को 100 बोलिवर के नोट बंद करने का ऐलान किया था। इसके बाद पहले ही आर्थिक संकट से गुजर रहे वेनेजुएला में हाहाकार मच गया। बैंकों के आगे अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं सामने आई। ऐसी ही हिंसक घटनाओं में शुक्रवार को तीन लोगों की मौत हो गई। दैनिक जरूरतों को पूरा नहीं पाने की वजह से मांओं ने अपने बच्चो अनाथालयों में छोड़ने लगे।

बुराहाल 
- 40 फीसदी वेनेजुएला वासियों का बैंकों में खाता नहीं
- 10 दिन मात्र लोगों को नोट बदलने के लिए दिए गए थे
- 500 फीसदी इस साल मुद्रास्फीति दर होने की है आशंका
- 135 से अधिक लोग दंगों के आरोप में गिरफ्तार सेना तैनात

Post a Comment

Previous Post Next Post