रैली में लगे ‘मोदी मुर्दाबाद’ के नारे तो राहुल गांधी ने कहा- ऐसा मत करो, वो हमारे पीएम हैं

जौनपुर: कांग्रेस उपाध्‍यध राहुल गांधी ने यूपी के जौनपुर में जनआक्रोश रैली की। उनके माइक संभालते ही कार्यकर्ता ‘मोदी मुर्दाबाद ‘ के नारे लगाने लगे। इस पर राहुल नाराज हो गए और कहा कि वो (नरेंद्र मोदी) भारत के प्रधानमंत्री हैं, इसलिए ऐसा नारा नहीं लगाना चाहिए। उन्‍होंंने कहा, ”यह कांग्रेस पार्टी की सभा है और ‘मुर्दाबाद’ शब्‍द का प्रयोग यहां नहीं होना चाहिए। नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री हैं। हमारी उनसे राजनैतिक लड़ाई है और हम उन्‍हें राजनैतिक रूप से ही हराएंगे।” जौनपुर में राहुल गांधी का पूरा भाषण नरेंद्र मोदी की आलोचना पर केंद्रित रहा। उन्‍होंने नोटबंदी को ‘गरीबों पर फायर बाम्बिंग’ बताया। उन्‍होंने कहा, ”केंद्र का निर्णय गरीब, किसानों के खिलाफ है, पीएम ने बिना पूछे 99 प्रतिशत लोगों का खून निकाल लिया।” राहुल ने कहा, ”हिंदुस्‍तान के चोर होशियार हैं, ये अपने पैसे कैश में नहीं रखते। ये सोने में, रिएलिटी में, जमीनों में, विदेशी बैंकों में रखते हैं। हिंदुस्‍तान का सिर्फ 6 फीसद काला धन कैश में है। बाकी विदेशी बैंक अकाउंट्स में, रियल एस्‍टेट, सोने और जमीन में है। अब सवाल उठता है कि नरेंद्र मोदी जी 6 फीसद के पीछे क्‍यों दौड़े, 94 पर्सेंट के पीछे क्‍यों नहीं गए। मोदी जी को मालूम है कि ज्‍यादा से ज्‍यादा काला धन 1 प्रतिशत लोगों के पास है।”
राहुल ने बीजेपी पर भ्रष्‍टाचारियों को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा, ”मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़ में आपकी (भाजपा) सरकारें हैं, अपने उद्योगपति दोस्‍तों के लिए आप उनकी जमीन छीनते हो। कोई आवाज उठाता है तो आपकी सरकारें उसे गोली मारकर गिरा देती है। पिछले ढाई साल में आपने एक प्रतिशत अमीर लोगों को 60 प्रतिशत धन दिलवा दिया है। सबसे ज्‍यादा धन केवल 50 परिवारों के पास है। इन परिवारों के लोग, नाम आप जानते हो।”
राहुल ने आगे कहा, ”मोदीजी, आपने करोड़ों लोगों से रोजगार छीन लिया। उनको बर्बाद कर दिया। बेंगलुरु की सड़कों पर लक्ष्‍मी घूम रही है। पूरा दिन धूप में वह फूल बेचती है। आपने 8 नवंबर को हंसते हुए निर्णय लिया और आपके कारण अब लक्ष्‍मी बेंगलुरु में भीख मांगती है। लोग कैश में खरीदते थे, कोई कार्ड से फूल नहीं खरीदता।”
राहुल ने कहा, ”50 परिवारों ने हिंदुस्‍तान के बैंकों से 8 लाख करोड़ रुपया ले रखा है। वापस नहीं दे रहे। नरेंद्र मोदी उनसे पैसा नहीं ले सकते। मोदीजी ने हिंदुस्‍तान के 99 प्रतिशत ईमानदार लोगों से पैसा निकलवाया और उन्‍हें बैंकों में पहुंचाया। आपके पैसों से उन परिवारों का 8 लाख करोड़ का कर्जा माफ किया। गरीबों से पैसा खींचो और अमीरो को सींचो।”

Post a Comment

Previous Post Next Post