इलाहाबाद : भारत के उप चुनाव आयुक्त आला अफसरों के साथ नवाबगंज थाने का किए चुनावी समीक्षा

विकाश मिश्र

इलाहाबाद नवाबगंज थाने में भारत के उप चुनाव आयुक्त नारेन्द्र देव व उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी टी वंक्टेश ने चुनावी समीक्षा की। उन्होंने एडीजी ला एंड आर्डर दलजीत सिंह चौधरी व आला अधिकारियों को निर्देश दिया कि कुछ ही दिनों में अचार संहिता लगने वाली है।चुनाव में बाधा पहुँचाने वाले अपराधियों,हिस्ट्रीस्टिरो,लाल कार्ड,अवैध शस्त्र,व सभी शस्त्र धारियों को चिन्हित कर सूची तैयार करे।व बंन्द पड़ी अपराधिक फाईलों को जाँच करके त्वरित कार्रवाई करे अचार संहिता लगने के बाद सभी पार्टियों,प्रत्याशियों की होर्डिग हटाई जाएँ।जब चुनाव संम्बिन्धित जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि गुण्डों को जिला बदर किया जाएगा संवेदन शील, अतिसंवेदन सील बूथो पर पैरामिलिट्री फोर्स लगाई जाएगी।चुनाव के दौरान उप्रदव करने वाले व्यक्तियों को दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।वही नवाबगंज थाना में समीक्षा के दौरान सभी राजिस्टरो को सम्पूर्ण होने पर चुनाव मुंशी हृदय नारायण सिंह को सम्मानित किया।उक्त निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त राजन शुक्ल,आईजी जोन बी बी सिंह,डीआईजी,विजय यादव,जिलाधिकारी संजय कुमार, एसएसपी शलभ माथुर,एसपी गंगापार राजेश यादव,उप जिलाधिकारी सोराव,सीओ सोराव डी पी शुक्ल,थानाप्रभारी नवाबगंज शिवमंगल सिंह आदि लोग रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post