परिवार संग छुट्टियां मना रही आलिया, पापा महेश भट्ट ने शेयर की तस्वीर

परिवार संग छुट्टियां मना रही आलिया, पापा महेश भट्ट ने शेयर की तस्वीर

नई दिल्ली,    'डियर जिन्दगी' की सफलता के बाद आलिया इन दिनों अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रही हैं। आलिया पिता महेश भट्ट, मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ मालदीव में छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं।
महेश भट्ट ने ट्विटर पर परिवार के साथ अपनी छुट्टियों की फोटो शेयर की है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'हमलोग छुट्टियां मनाने जा रहे हैं। एक-दो दिन कोई काम नहीं।'

We are going on a family Holiday . No more working for a day or two !!
महेश भट्ट ने मालदीव पहुंचने के बाद एक दूसरी फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'परिवार एक ऐसा उपहार है जो हमेशा आपके साथ रहता है। मालदीव में पहुंच गया हूं।'
Moments rather than possessions are the true treasures of life !Heading to the exotic Maldives for a family holiday

आलिया की 'डियर जिन्दगी' को दर्शकों ने काफी काफी पसंद किया है। इस फिल्म ने दो सप्ताह में 61.49 करोड़ की कमाई की है। फिल्म में आलिया के अभिनय की भी काफी तारीफ हुई है।

आलिया कुछ ही दिन पहले अपने नए घर में शिफ्ट हुई हैं। आलिया अपने नए घर में अपनी छोटी बहन के साथ रह रही हैं। आलिया ने अपनी बहन के बारे में खुलासा किया था कि वो मानसिक तनाव से गुजर रही और उन्हें रातों को अकसर नींद भी नहीं आती है। आलिया इसके लिए उनका हमेशा साथ भी देती हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post