एटा: एक सिपाही द्वारा सोशल मीडिया पर मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी पर संज्ञान लेते हुए सिपाही को पुलिस अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। एटा पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी विष्णु गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप था।
बता दें कि सिपाही ने फेसबुक पर कमेंट किया था पीड़ित महिला के दलित न होने के कारण पूर्व सीएम मायावती कुछ बोल नहीं रही हैं। गौरतलब है कि 19 दिसम्बर को मैनपुरी जनपद के किशनी में कुछ दबंगों ने महिला से छेड़छाड़ की थी। इसका विरोध करने पर उस महिला को सरेआम लाठी-डंडों से मारापीटा गया था।
Tags:
uttar pradesh