नई दिल्ली : टीएमसी से राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती ने स्वास्थ्य कारणों से राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। मिथुन चक्रवर्ती ने पिछले हफ्ते ही सांसद पद से इस्तीफा देने का फैसला किया था। बता दें कि मिथुन काफी दिनों से बीमार है और उनका इलाज भी चल रहा है। स्वास्थ्य कारणों की वजह से मिथुन राज्यसभा से कई बार छुट्टी की मांग भी कर चुके हैं।
टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि मिथुन ने राज्यसभा से स्वास्थ्य कारणों के चलते इस्तीफा दिया है। उनके और उनके परिवार के साथ हमारे रिश्ते मजबूत बने रहेंगे। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। मिथुन चक्रवर्ती की राज्यसभा की सदस्यता की अवधि अप्रैल 2020 तक है। अब उनके स्थान पर किसी और को राज्यसभा सांसद बनाया जाएगा।
Tags:
new delhi

