नोटबंदी पर बोले लालू, 'देश एकदम गरम हो गया है, 30 दिसंबर के बाद और गरम हो जाएगा'

नोटबंदी पर बोले लालू,

पटना: नोटबंदी को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना साध रहे हैं। आज उन्होंने नोटबंदी के हो रही लोगों को परेशानी के मुद्दे पर कहा देश एकदम गरम हो गया है, 30 दिसंबर के बाद और गरम हो जाएगा। बता दें इससे पहले लालू प्रसाद यादव लगातार ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते रहे हैं।

इससे पहले PM मोदी को 'ट्विटर राजा' कहते हुए उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'झूठ मत बोलो 'ट्विटर राजा' जनता का ना बजाओ बाजा। नोटबंदी से 105 लोग मर चुके है, ले आओ लज्जा, TwitterRaja श्रद्धांजलि तो अब दे दो। कमर कसे अब तैयार है प्रजा।'

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में PM मोदी को 'ट्विटर राजा' कहते हुए कहा, 'नोटबंदी से देश में 105 लोग मर गए है, पर 'Twitter राजा' ने एको ट्वीट नही किया। माना आपकी गलती से हुआ है पर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि तो देनी चाहिए। है कि नही'

Post a Comment

Previous Post Next Post