कभी नहीं देखा होगा आमिर का ऐसा अवतार, देखें दंगल का नया गाना



बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने 18 साल के बाद एक बार फिर गायिकी में हाथ आज़माया है। दंगल के हाल ही में रिलीज हुए गाने 'धाकड़' को आमिर ने अपनी आवाज दी है। इससे पहले आमिर ने 1998 में आई फिल्म 'गुलाम' के लिए 'आती क्या खंडाला' गाया था।     


'दंगल' का गाना 'धाकड़' महिला सशक्तीकरण पर आधारित है और इसके मेकर्स ने इस गाने को भारत की बेटियों को डेडिकेट किया है। हालांकि ये गाना फिल्म का हिस्सा नहीं होगा लेकिन फिर भी आमिर ने इस गाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। गाने में रैपर के लुक में आमिर ने अपने डांसिंग स्किल्स भी दिखाए हैं।   

इससे पहले आमिर को 1999 में आई फिल्म 'सरफरोश' में भी एक गाना 'इस दिवाने लड़के को' के लिए गाना था। लेकिन बाद में उन्होंने गाने में शायरी पढ़ी थी। इसके अलावा आमिर ने 'फना' के गाने 'चंदा चमके' में भी कुछ लाइने पढ़ी थीं। लेकिन 'धाड़क' के लिए ऐसा पहली बार हुआ है जब आमिर पूरा गाना गाया हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post