2017 में सबसे अधिक वेतन वृद्धि करने वाला एशियाई देश होगा भारत

2017 में सबसे अधिक वेतन वृद्धि करने वाला एशियाई देश होगा भारत

नई दिल्ली, एजेंसी    8 नवंबर के बाद नोटबंदी बाद देश के लोगों के लिए यह एक बड़ी खबर साबित हो सकती है। 2017 में एशिया—प्रशांत क्षेत्र की उभरती अर्थव्यवस्थाओं में भारत और वियतनाम में सबसे ज्यादा वेतन वद्धि होगी जो क्रमश: 10.8 प्रतिशत और 9.2 प्रतिशत के आसपास रहेगी। वैश्विक सलाहकार कंपनी मर्सर की कंपनसेशन प्लानिंग फॉर 2017 रपट के मुताबिक 2017 में भारत में 10.8 प्रतिशत और वियतनाम में 9.2 प्रतिशत वेतन वद्धि होने का अनुमान है।
रिपोर्ट के अनुसार हांगकांग में यह वद्धि 4.2 प्रतिशत और सिंगापुर में 4.1 प्रतिशत के आसपास रहेगी। जापान में वेतन वद्धि 2.2 प्रतिशत के निचले स्तर पर रहेगी। इसके अलावा न्यूजीलैंड में 2.8 प्रतिशत और ऑस्ट्रेलिया में 2.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है। कंपनी की यह रिपोर्ट उसके वार्षिक टोटल रिम्यूनरेशन सवेर्क्षण और द्वि—वार्षिक माकेर्ट पल्स सवेर्क्षण पर आधारित है। नोटबंदी के बाद इस तरह के आंकड़े भारत में काम कर रहे सभी लोगों के लिए यह राहत के तौर पर देखा जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post