लखनऊ : नोटबंदी से त्रस्त किसानों को जल्द ही मोदी सरकार से बड़ा तोहफा मिल सकता है। 2 जनवरी को लखनऊ में प्रस्तावित रैली में पीएम मोदी खुद किसानों के लिए इस खास सौगात का एलान कर सकते हैं। सरकार एवं संघ का शीर्ष नेतृत्व इन दिनों गरीब, किसान और आम आदमी को राहत देने वाली ऐसी योजनाओं पर माथापच्ची कर रहा है, जिससे कि इस तबके को सीधा लाभ पहुंचे।
संघ सूत्रों के अनुसार लखनऊ रैली में पीएम मोदी किसानों के लिए ऋण माफी सरीखे कदम का एलान कर सकते हैं।तो युवा और गरीबों के लिए भी कुछ नई योजनाओं पर विचार चल रहा है। हालांकि पीएम मोदी ऋण माफी सरीखी योजना के पक्ष में नहीं हैं। मगर संघ के शीर्ष अधिकारियों ने उन्हें जमीनी सच्चाई का उदाहरण पेश करते हुए उन्हें इस पर कुछ हद तक राजी कर लिया है।
संघ के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार यूपी और पंजाब के विधानसभा चुनाव में किसानों की अहमियत को देखते हुए संघ ने सरकार को किसान हितैषी कुछ ठोस कदम उठाने का सुझाव दिया है। समय रहते इस घोषणा के बाद पीएम मोदी की छवि में और सुधर आएगा.
Tags:
lucknow