पैसों के लिए लाइन में खड़ी महिला की बैंक में ही हुई डिलीवरी


नई दिल्ली,  नोटबंदी से हुई कैश की किल्लत के चलते आम लोगों को किस तरह से भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है इसे लेकर एक सन्न करने देने वाली खबर आई है। कानपुर में एक बैंक की लाइन में खड़ी गर्भवती महिला की बैंक के भीतर ही डिलीवरी हो गई। घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात क्षेत्र की है।
एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने बैंक भीतर एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। शुक्रवार को महिला अपनी सास के साथ पैसे निकालने बैंक गई थी। तभी लाइन में खड़े रहने के दौरान उसकी बैंक के भीतर डिलीवरी हो गई।
इस मौके पर आस पास खड़ी महिलाओं ने प्रसूति सर्वेश की डिलीवरी कराने में मदद की। महिला पंजाब नेशनल बैंक की झिंझक शाखा में पैसे निकाले पहुंची थी। खबर के अनुसार, बैंक में बच्चे की डिलीवरी होने के बाद भी महिला की मदद के लिए वहां न कोई एम्बुलेंस पहुंची और न ही कोई डॉक्टर गया।
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी की जीप में लेकर महिला व बच्चे को अस्पताल पहुंचाया।

पैसे न मिलने से दूसरे दिन भी लाइन में खड़ी थी पीडि़ता
30 वर्षीया सर्वेश गुरुवार को बैंक पैसे लेने आई थी लेकिन दिनभर खड़े रहने के बाद भी उसे पैसे नहीं मिले। इसके बाद वह अपनी सास के साथ अगले दिन शुक्रवार को भी बैंक के बाहर लाइन में लग गई कि उसे किसी तरह से कुछ पैसे मिल जाएं। शुक्रवार को भी सर्वेस सुबह से दिनभर लाइन में खड़ी रही और दोपहर बाद तक उसे पैसे नहीं मिल सके। इसी दौरान शाम करीब चार बजे शाम को उसकी डिलीवरी हो गई।
महिला की सास ने बताया कि सर्वेश को थोड़ी कमजोरी है लेकिन बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। सास ने आशंका जताई है कि कमजोरी के कारण सर्वेश को कहीं कुछ हो न जाए।
सबसे दर्दनाक बात यह है कि महिला के पति की मौत एक हादसे में सितंबर महीने में ही हो गई थी। सरकार ने उसके पति की मौत पर पौने तीन लाख रुपए का मुआवजा दिया था और एक घर देने की भी बात कही गई थी।
महिला इस मुआवजे की पहली किस्त ही निकालने के लिए पिछले दो दिन से बैंक जा रही थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post