
नई दिल्ली, सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। रेलवे अगले साल 10 हजार भर्तियां निकालने की तैयारी कर रहा है। खास बात यह है कि भर्तियों में अब कोई फर्जीवाड़ा नहीं हो पाएगा क्योंकि नौकरी के लिए आवेदन करने वालों को अपना आधार नंबर देना अनिवार्य कर दिया गया है।
रेलवे मंत्रालय के आदेश के अनुसार, सभी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) को तत्काल प्रभाव से आधार नंबर से संबंधित जानकारी दे दी गई है। साथ ही इसे बेवसाइट पर भी दे दिया गया है। नई नौकरी के लिए जब भी विज्ञाप्ति जारी होगी तो उसमें आधार नंबर देने की शर्त दी गई रहेगी।
कहां दर्ज करना होगा आधार नंबर?
रेलवे ने नौकरी के लिए आवेदन करने वालों युवाओं से कहा है कि जिनके पास आधार नंबर नहीं हैं तो वे अपना आधार कार्ड बनवा लें। आवेदनकर्ताओं को अपने फार्म में ही 12 अंकों का आधार नंबर या 28 अंकों का आधार पंजीकरण नंबर लिखना अनिवार्य होगा।
रेलवे ने नौकरी के लिए आवेदन करने वालों युवाओं से कहा है कि जिनके पास आधार नंबर नहीं हैं तो वे अपना आधार कार्ड बनवा लें। आवेदनकर्ताओं को अपने फार्म में ही 12 अंकों का आधार नंबर या 28 अंकों का आधार पंजीकरण नंबर लिखना अनिवार्य होगा।
किन पदों के लिए निकलने वाली है भर्ती?
रेलवे के 17 क्षेत्रों में सहायक लोको पायलट और टेक्नीशियन के पद खाली हैं। इन पदों पर भर्ती की तैयारी चल रही है। अगर आप इन पदों के लिए आवदेन करने की सोच रहे हैं तो इसमें आधार नंबर देना अनिवार्य होगा।
रेलवे के 17 क्षेत्रों में सहायक लोको पायलट और टेक्नीशियन के पद खाली हैं। इन पदों पर भर्ती की तैयारी चल रही है। अगर आप इन पदों के लिए आवदेन करने की सोच रहे हैं तो इसमें आधार नंबर देना अनिवार्य होगा।
आधार नंबर से फर्जीवाड़े पर रोक की उम्मीद
रेलवे की नौकरी के लिए आधार नंबर अनिवार्य करने से फर्जी अभ्यर्थियों पर लगाम लगने की उम्मीद है। अब तक ऐसे मामले आते रहे हैं कि आवेदनकर्ता की जगह कोई और व्यक्ति परीक्षा देता था, पास होने पर आवदेनकर्ता डॉक्यूमेंट्स जांच के लिए जाता था।
रेलवे की नौकरी के लिए आधार नंबर अनिवार्य करने से फर्जी अभ्यर्थियों पर लगाम लगने की उम्मीद है। अब तक ऐसे मामले आते रहे हैं कि आवेदनकर्ता की जगह कोई और व्यक्ति परीक्षा देता था, पास होने पर आवदेनकर्ता डॉक्यूमेंट्स जांच के लिए जाता था।
आधार नंबर के कारण अब ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि परीक्षा के समय आवेदनकर्ता के आधार कार्ड बनवाते समय दिए गए फिंगर प्रिंट्स का मिलान कराया जाएगा। अगर वह मैच नहीं करता है तो फर्जी व्यक्ति को पकड़ा जाएगा।
Tags:
carrier