![]() |
| Add caption |
नई दिल्ली:
नोटबंदी के बाद अब सरकार ने सब पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। अब सरकार की नजर कार बिक्री पर भी है। सरकार ने कार बिक्री पर अपनी नजर टिकाई है। आयकर विभाग ने 1 नवंबर से बिकी कारों की पूरी जानकारी मांगी है। आयकर विभाग ने कार खरीदने वालों के नाम और पते मांगे। कार डीलरों को नोटिस भेजी गई। बता दें कि यह फैसला कारों की बिक्री में उछाल के बाद लिया गया है।
सरकार ने कालाधन जमाखोरों के खिलाफ जो जंग जारी की है। अब इससे इनका बच पाना मु्शिकल दिख रहा है। 8 नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था। और आयकर विभाग 1 नवंबर में खरीदी गई सभी कारों की पूरी डीटेल्स वो भी पते के साथ मांगी है।
हालांकि सरकार का यह रुख कालेधन जमाखोरों पर कितना असर करेगा ये तो वक्त ही बताएगा। फिलहाल मोदी द्वारा लिये गए इस फैसले को लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है।
Tags:
national
