बिहार से तिहाड़ जेल शिफ्ट हो सकते हैं शहाबुद्दीन, SC का फैसला आज

बिहार से तिहाड़ जेल शिफ्ट हो सकते हैं शहाबुद्दीन, SC का फैसला आज

नई दिल्ली,   शहाबुद्दीन के खिलाफ चंदा बाबू के बेटे की हत्या के मामले में सीवान जेल से दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को मामले की सुनवाई को कल दो बजे तक टाल दिया है। सुप्रीम कोर्ट चंदा बाबू के बेटे की हत्या की सीबीआई जांच कराने और शहाबुद्दीन पर बिहार की अदालतों में चल रहे विभिन्न केसों के गवाहों की सुरक्षा से संबंधित मामलों पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन मामले में सुनवाई के दौरान सोमवार को टिप्पणी की कि हमारा हमेशा प्रयास रहता है कि आपराधिक मामलों में निष्पक्ष सुनवाई हो। शहाबुद्दीन का मामला गवाहों की सुरक्षा निष्पक्ष सुनवाई के सिद्धांत पर विचार के लिए एक टेस्ट केस की तरह है। यह टिप्पणी जस्टिस दीपक मिश्रा ने शहाबुद्दीन को सीवान जेल से दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने और उसके खिलाफ 45 अन्य मामलों से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान की।
राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को सीवान जेल से दिल्ली की तिहाड़ जेल में स्थानांतरित करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को दो बजे सुनवाई करेगा। जस्टिस दीपक मिश्र और अमिताभ राय की पीठ ने सोमवार को संक्षिप्त सुनवाई के बाद मामले को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया। पीठ राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन की याचिका पर सुनवाई कर रही है।
पीठ ने कहा कि हमें यह देखना होगा कि ट्रायल निष्पक्ष हो। पीठ ने कहा कि शहाबुद्दीन पर सभी केस तभी दर्ज हुए हैं जब वह जेल में थे। 44 केस बिहार में और एक केस झारखंड में है। इस हिसाब से वह एक हिस्ट्रीशीटर हैं। सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर एएसजी पीएस नरसिंहा ने भी कहा कि शहाबुद्दीन को केसों के साथ दिल्ली स्थानांतरित करना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post