मोहाली टेस्ट में कोहली ने रचा इतिहास, 23 साल बाद बना ऐसा रिकॉर्ड


नई दिल्ली,   एक बार फिर स्पिनरों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन आज इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2.0 की बढ़त बना ली है। 
भारत की इस जीत के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अपने नाम एक और इतिहास रच लिया है। विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच में लगातार जीत हासिल करने वाले पांचवें कप्तान बन गए हैं। कोहली की कप्तानी में भारत ने पहले विशाखापत्तनम में जीत हासिल की और मोहाली में भी उनकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को पछाड़ते हुए जीत दर्ज की है। 
इस रिकॉर्ड में पहले नंबर पर नारी कांट्रेक्टर शामिल हैं। इसके बाद यह रिकॉर्ड अजित वाडेकर के नाम है। कपिल देव ने यह रिकॉर्ड 1986 में अपने नाम किया था। मो. अजहरूद्दीन भी इस रिकॉर्ड की लिस्ट में शामिल हैं। अब विराट कोहली ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। विराट कोहली के रूप में 23 साल बाद किसी भारतीय कप्तान ने यह रिकॉर्ड बनाया है।  

मो. अजहरूद्दीन की भी कर सकते हैं बराबरी 
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अभी तीन मैच खेला जा चुका है। टीम इंडिया अभी इंग्लैंड से 2.0 की बढ़त से आगे चल रही है। अगर अगले मैच में भी भारतीय टीम को जीत मिलती है तो लगातार तीन मैच जीतने का रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा, जो अब तक मो. अजहरूद्दीन के नाम है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post