
कवरेज इण्डिया के लिए कुलदीप शुक्ला की रिपोर्ट-
इलाहाबाद। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की उत्तर प्रदेश इकाई का 16 वा प्रांतीय सम्मेलन आगामी 20 नवंबर 2016 दिन रविवार को होना सुनिश्चित हुआ था.अपरिहार्य कारणों से अब उसकी डेट आगे बढ़ाकर 4 दिसम्बर को कुंडा प्रतापगढ़ में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है जिसमें महासंघ के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा सहित कुल 25 पत्रकारों साहित्यकारों को विशिष्ट प्रतिभा सम्मान प्रदान किया जाएगा सम्मेलन के अवसर पर साहित्यांजलि प्रभा का एक विशेषांक प्रकाशित किया जा रहा है जिसमें महा संघ की विभिन्न गतिविधियों सहित 10 नवंबर से पूर्व प्राप्त विज्ञापन और जिला व प्रदेश इकाइयों की सूची प्रकाशित की जाएगी सम्मेलन के संयोजक भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रांतीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया बनाए गए हैं महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुनेश्वर मिश्र एवं राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय सहित महासंघ के अनेक प्रदेशों
के वरिष्ठ पदाधिकारी इस सम्मेलन में भाग ल रहे हैं सम्मेलन के अवसर पर नवगठित जिला इकाइयों के अध्यक्षों की भी घोषणा की जाएगी श्री मथुरा प्रसाद धुरिया ने प्रदेशभर के पत्रकारों और साहित्यकारों को सम्मेलन में सादर आमंत्रित किया है उन्होंने प्रतापगढ़ जनपद के महासंघ के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों से अपील की है कि वह तन मन धन से सहयोग देकर सम्मेलन को सफल बनाएं और जनपद प्रतापगढ़ का नाम रोशन करें श्री धुरिया ने यह भी आग्रह किया है कि सम्मेलन के अवसर पर प्रकाशित होने वाली साहित्यांजलि प्रभा के लिए अपनी रचनाएं व विज्ञापन अपने अपने क्षेत्र से एकत्र करके अधिकतम 10 नवंबर तक कृतिदेव फॉन्ट में मेल से भेजें
Tags:
allahabad